पृष्ठ:प्रसाद वाङ्मय खंड 3.djvu/१४३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

________________

तुमको अपना दम्भ छोडकर कत्तव्य करना हागा। इस दण्ड न समझा प्राय श्चित न समझा । यही तुम्हारा क्रियमाण कर्म है । जाओ। पुरुषोत्तम ने लोक संग्रह किया था, व मानवता क हित म लगे रह जन्याय और अत्याचार के विरुद्ध मदेव युद्ध करत रह । अपन किय हुए अन्याय क विरुद्ध तुम्ह अपन स लडना होगा । उस असुर को परास्त करना होगा । गुरुकुल यहा भेज दा तुम अवलाओ की मवा म लगो । भगवान् की भूमि भारत म स्त्रिया पर तथा मनुष्या का पतित बनाकर बडा अन्याय हो रहा है । परोडो मनुप्य जगला म अभी पशु-जीवन विता रह है। स्त्रियां विपथ पर जान के लिए बाध्य की जाती है तुमको उनका पक्ष लना पडगा । उठो। मगन न गास्वामीजी व चरण छुए । वह सिर झुकाय चना गया । गाम्बामा ने धूमकर यमुना की ओर दखा । वह मिर नीचा क्यि रा रही थी। उसक मिर पर हाथ फेरत हुए कृष्णशरण न कहा-भूल जाआ यमुना उसक अपराध का भूल जाआ। परन्तु यमुना, मगल का और उसक अपराध का केस भूल जाती काल १११