पृष्ठ:प्रसाद वाङ्मय रचनावली खंड 2.djvu/४७२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

विजया-(शांककर) अहा ! कैसी भयानक और सुन्दर मूत्ति है ! स्कन्दगुप्त-(विजया को देखकर देवसेना से) यह-यह कौन ? [पटाक्षेप द्वितीय अंक प्रथम दृश्य [मालव में शिप्रा-तट पर कुंज में] देवसेना-इसी पृथ्वी पर है-और अवश्य है । विजया-कहाँ राजकुमारी? संसार मे छल, प्रवंचना और हत्याओं को देखकर कभी-कभी मान ही लेना पड़ता है कि यह जगत ही नरक है, कृतघ्नता और पाखंड का साम्राज्य यही है। छीना-झपटी, पखसोट, मुंह मे से आधी रोटी छीन कर भागने वाले विकट जीव यही तो है ! स्मशान के कुत्तो से भी बढ़कर मनुष्यों की पतित दशा है। देवसेना --पवित्रता की माप है मलिनता, सुख I आलोचक है दुःख, पुण्य की कसौटी है पाप । विनना ! आकाश के सुन्दर नक्षत्र आँखो से केवल देखे ही जाते है, वे कुसुम-कोगल है कि वज्र-कठोर कौन कह सवता है। आकाग मे खेलती हुई कोकिल की करुणामयी तान ना कोई रूप है या नही, उसे देख नही पाते । शतदल और पारिजात का मौरभ विठा रसने की वस्तु नही। परंतु इमी संसार मे नक्षत्र से उज्ज्वल - कितु कोमल - स्वर्गीय मंगीत की प्रतिमा तथा स्थायी कीत्ति-सौरभ वाले प्राणी देगे जाते हैं। उन्ही से स्वर्ग का अनुमान कर लिया जा सकता है । विजया-होगे, परंतु मैने नही देखा। देवसेना तुमने गचमुच कोई ऐसा व्यक्ति नहीं देन्या ? विजया-नही नो- देवसेना--समझ कर कहो। विजया-हाँ ममझ लिया । देवसेना--क्या तुम्हारा हृदय कभी पराजित नहीं हुआ ? विजया ! विचार कर कहो, किसी भी असाधारण महत्त्व में तुम्हारा उदंड हृदय अभिभूत नही हुआ ? यदि हुआ है तो वही स्वर्ग है। जहाँ हमारी सुन्दर कल्पग आदर्श का नीड़ बनाकर विश्राम करती है-वही स्वर्ग है। वही विहार का, वही प्रेम करने का स्थल स्वर्ग है, और वह इमी लोक मे मिलता है । जिमे नही मिला, यह इस संसार में अभागा है। ? ४५२: प्रसाद वाङ्मय