पृष्ठ:प्राचीन चिह्न.djvu/१२५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१४——तीस लाख वर्ष के पुराने जानवरों की ठठरियाँ

प्राचीन काल में कुछ जानवर ऐसे होते थे जो आजकल नहीं पाये जाते। डीनोसार जात्यन्तर्गत ट्रेनोडोंट शाखा के रेंगनेवाले जीव भी ऐसे ही जानवरों में हैं। इनकी दो ठठरियाँ न्यूयार्क (अमेरिका) के अजायबघर मे, हाल ही मे, प्रदर्शिनी के लिए रक्खी गई हैं।

इस जानवर की ठठरियॉ अब तक योरप और अमेरिका में बहुत पाई गई हैं। पर ये दोनों ढॉचे ऐसे पूर्ण और जुदी-जुदी हालतो मे हैं कि इनकी परीक्षा करने मे बड़ा सुभीता होता है।

विद्वानों का अनुमान है कि यह जानवर तीस लाख वर्ष पहले होता था। उस समय डीनोसार जाति की अन्य शाखाओं की अपेक्षा ट्रेचोडोंट शाखा के जानवर बहुत अधिक थे। इन ठठरियों के रङ्ग-ढङ्ग से मालूम होता है कि जिस समय में ये मरे हैं उस समय दोनों चर रहे थे। उनमें से एक अपने किसी वैरी जानवर के आ जाने से चौंक पड़ा है और उंगलियों के बल खडा हो गया है। दूसरे को आने-वाली विपद का ज्ञान नहीं है। वह चुप-चाप चरने मे मग्न है। इतने प्राचीन काल की घटना के इस अनुमान के ठीक होने में कोई सन्देह नहीं करना चाहिए। क्योंकि जिस समय