पृष्ठ:प्रियप्रवास.djvu/१९२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
दशम सर्ग

द्रुतविलम्बित छन्द

त्रि - घटिका रजनी गत थी हुई ।
सकल गोकुल नीरव - प्राय था ।
ककुभ व्योम समेत शनै: शनैः ।
तमवती बनती व्रज - भूमि थी ॥१॥

ब्रज - धराधिप मौन - निकेत भी ।
बन रहा अधिकाधिक - शान्त था ।
तिमिर भी उसके प्रति - भाग मे ।
स्त्र - विभुता करता विधि - बद्ध था ॥२॥

हरि - सखा अवलोकन - सूत्र से ।
ब्रज - रसापति - द्वार - समागता ।
अब नहीं दिखला पड़ती रही ।
गृह - गता - जनता अति शंकिता ।।३।।