पृष्ठ:प्रियप्रवास.djvu/२३०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
१५७
द्वादश सर्ग

तिमिर की वह थी प्रभुता बढ़ी।
सब तमोमय था दृग देखता।
चमकता वर-वासर था बना।
असितता-खनि-भाद्र-कुहू-निशा॥२४॥

प्रथम बूँद पड़ी ध्वनि-बाँध के।
फिर लगा पड़ने जल वेग से।
प्रलय कालिक-सर्व-समाँ दिखा।
बरसता जल मूसल-धार था॥२५॥

जलद-नाद प्रभंजन-गर्जना।
विकट-शब्द महा-जलपात का।
कर प्रकम्पित पीवर-प्राण को।
भर गया ब्रज-भूतल मध्य था॥२६॥

स-बल भग्न हुई गुरु-डालियाँ।
पतित हो करती बहु-शब्द थी।
पतन हो कर पादप-पुंज को।
क्षण-प्रभा करती शत-खंड थी॥२७॥

सदन थे सब खंडित हो रहे।
परम-संकट मे जन-प्राण था।
स-बल विज्जु प्रकोप-प्रमाद से।
बहु-विचूर्णित पर्वत-शृंग थे॥२८॥

दिवस बीत गया रजनी हुई।
फिर हुआ दिन किन्तु न अल्प भी।
कम हुई तम-तोम-प्रगाढ़ता।
न जलपात रुका न हवा थमी॥२९॥