पृष्ठ:प्रियप्रवास.djvu/७०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
प्रथम सर्ग

द्रुतविलम्बित छन्द
दिवस का अवसान समीप था ।
गगन था कुछ लोहित हो चला ।
तरु-शिखा पर थी अब राजती ।
कमलिनी-कुल-बल्लभ की प्रभा ।।१।।

विपिन धीर विहंगम - पृन्न का ।
पनिनाद विवर्तित था हुया ।
ध्वनिमयी - विविधा विदगावली ।
राही नभ - गण्टल मध्य धी ॥२॥

अधिक और ई नभ - लालिमा ।
दसों दिशा पनुर्गजन हो गई ।
सफल - पादप - पुष्प हरीतिगा ।
चरगिमा विनिमरिजन मी हुई ॥३॥