पृष्ठ:बाहर भीतर.djvu/४३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

अबुलफज़ल-वध शाहजादे ने खुशी में कहा, "महाराज, आपने हमे सारा राज्य दे दिया। आपने हमारा अधिकार दृढ़ कर दिया है।" इसके बाद उन्होने संकेत किया। एक खोजा सोने के थाल में मोती-जवाहरात और बहुत-सी बहुमूल्य वस्तुएं भर लाया। सलीम ने खड़े होकर महाराज को बुन्देलखण्ड का राजतिलक कर दिया। वह रत्न-भरा थाल, एक जड़ाऊ माला, एक राजछत्र, दो चवर भेंट किए।