पृष्ठ:भारतवर्ष का इतिहास भाग 1.djvu/२०५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

महाराजा बिन्दुसार यौर महाराजा अशोकका राजत्वकाल, १७५ बाद वह सारनाथ, श्रावस्ती पौर गयाको गया। और मन्तको कुशिनगरमें जाकर, उसकी यात्रा समाप्त हो गई। यहां भगवान् बुद्ध पञ्चत्यको प्राप्त हुए ये । इन सब स्थानों में अशोकने अपनी यात्राके स्मारक प्रतिष्ठित किये। ये स्मारक चिरफालके पीछे गय प्रगट हुए हैं । इन स्थानों में उसने दरिद्रों और ब्राह्मणों में चाहतसा धन यांटा । कई स्थानोंको सदाके लिये राजस्व मोचन कर दिया । युद्धके शिष्योंके समाधि-मन्दिरोंके भी उसने दर्शन किये । सन् २५३ ई० पू० में या इसके लगभग जय अशोकको शासन फरते तीस वर्ष हो चुके थे, उसने सात स्तम्भ लेखोंके लिये पड़े फराये । इनपर उसने अपनी पूर्व शिक्षाफी पुनरा- वृत्तिकी और ये सब आशा लिपी जो उसने धर्म और शीलके सुधार के लिये निकाली थी। इन स्तम्भ-लेखोंमें संक्षेपसे चे नियम भी दिये हुए हैं जो पशु-वध या हिंसाका निषेध करते हैं। अशोकका राज्य उत्तरमें हिमालय और की सीमाएँ। 'हिन्दूशुश पर्वततक पहुंचता था । सारा अफ- गानिस्तान, बलोचिस्ताग और सिन्ध उसके अधीन था। सवात और याजौरके प्रारत और काश्मीर तथा नेपाल भी इसके राज्यमें मिले हुए थे। काश्मीरमें उसने एक . नयी राजधानी बसाई। इसका नाम श्रीनगर रपसा । नेपालमें भी उसने पुरानी राजधानीके स्थान ललितपाटन या ललितपुर नामकी एक नयीन राजधानी यनाई। यह पटमण्डूसे ढाई मील दक्षिण-पूर्यको है। जब वद नेपाल गया तब उसके साथ उसकी पुत्री चारुमती भी थी। यह भिक्षुणी बन गई और नेपाल में रहकर धर्म प्रचार करती रही । उसने यपने पति देवपालके सारमा (को)म बने पामा रग किया था। यायो । म दिन १२६ धीर गया पिर मरे भी उई पूर्वमान प्रामा अशोकके साम्राज्य-