पृष्ठ:भारतेन्दु हरिश्चन्द्र.djvu/१९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

भारतेंदु हरिश्चन्द्र और कपड़े क्रय करते थे। परन्तु ग्रामवासियों से परिचित हो जाने पर अंग्रेजों ने इनकी धीरे-धीरे उपेक्षा करनी आरम्भ की। नवाब के दरबार में भी इनका मान था और अंग्रेजों को इन्हीं के द्वारा नवाब से लिखापढ़ी करने में विशेष सुविधा होती थी। इसी प्रकार अंग्रेजों की समिति में भी इनकी प्रधानता होने से कुछ सज्जन इनसे द्वेष रखने लगे और इन पर लालच के कारण चीजों का भाव बढ़ाने तथा माल को विगाड़ने का दोष लगाया । कंपनी ने इन्हें ठीका देना छोड़ दिया पर ये अपने प्रभूत धन से स्वयं व्यापार करने लगे। अस्तु । जिस समय सिराजुद्दौला बंगाल के सिंहासन पर आरूढ़ हुआ उस समय अंग्रेजों और अमीनचंद के बीच विश्वास का अभाव ही नहीं वरन् मनोमालिन्य का भी सूत्रपात हो गया था, जो स्वार्थ के अनुसार बढ़ता-घटता रहा। अलीवर्दी खाँ की प्रथम पुत्री घसीटी बेगम का दीवान, महाराज राजवल्लभ सिराजुद्दौला सिंहासन से उतार कर बेगम के नाम पर स्वयं बंगाल-विहार-उड़ीसा की नवाबी करने का स्वप्न देख रहा था और इसे साधारणतः लोग संभव समझ रहे थे। यही कारण था कि जब इसका पुत्र कृष्ण- बल्लम ( कृष्णदास ) भाग कर कलकत्ते आया और अमीनचंद की रक्षा में रहने लगा तब अंग्रेजों ने इसे शरण न देकर सिराजुद्दौला का पक्ष अवलंबन करने का साहस नहीं किया । सिराजुद्दौला को यह देखकर अत्यन्त क्षोभ हुआ और उसने यह वृत्तांत मृत्युन्मुख अलीवर्दी से कह सुनाया। अलीवर्दी की मृत्यु पर सिराजुद्दौला ने नवाब होने ही दोही तीन दिन के अनंतर एक पत्र इसी विषय पर कलकत्ते के गवर्नर को लिखा कि वे कृष्णदास को उनके धन आदि के साथ नवाब के पास भेज दें अंग्रेजों ने नवाब से सशंकित होकर कलकत्ते से नवाब के