पृष्ठ:भूगोल.djvu/१४९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

१४८ राजकोट पश्चिमी भारतीय देशो राज्यों में एक राज्य है । सभा है जिसमें चुने हुये प्रतिनिधि पाते हैं । एक इसका क्षेत्रफल २८३ वर्गमील और जनसंख्या सभा कानून बनाने वाली भी है। ७५,५४० है। राज्य की सालाना आय १२,५०,००००० राजकोट नगर में म्यूनिसिपैल्टी है और यह है । यहाँ के वर्तमान नरेश हिज हाईनेस ठाकुर साहब नगर ब्यापार तथा कारोबार का केन्द्र है । यहाँ श्री धरमेन्द्र सिंह जी हैं। आप ४ मार्च सन् १९१० में पश्चिमी देशी राज्य एजेन्सी केन्द्र है। यहाँ पर तीन पैदा हुये और २१ अप्रैल सन् १९३१ में गद्दी पर रेलवे लाइनें आकर मिलती हैं। शिक्षा की दृष्टि से बैठे। आपने राजकोट राजकुमार कालेज में शिक्षा राजकोट नगर काठियावाड़ में सबसे ऊँच है । यहाँ प्राप्त की। फिर लन्दन में शिक्षा ग्रहण की। आपको धरमेन्द्र सिंह जी आर्ट और साइन्स कालेज, राज- ९ तोपों की सलामी दी जाती है। कुमार कालेज, मदों तथा स्त्रियों के लिये ट्रेनिङ्ग राज्य-प्रबन्ध संक्रेटेरियट तरीके पर होता है। कालेज तथा लड़कियों के लिये हाई स्कूल हैं। राज्य राज्य के प्रबन्ध में सहायता के लिये प्रजा प्रतिनिधि के दीवान दर्बार श्री बीर बाला हैं। है । राज्य घरोल वेस्टर्न इंडिया एजेन्सी में एक राज्य है । इसका ज्येष्ठ पुत्र राज्य अधिकारी होता है। यहां पर कृषि क्षेत्रफल २८,२०७ वर्गमील और जनसंख्या २७,६३९ का बन्दोबस्त भगवताई तरीके पर होता है। राज्य में है । इस राज्य की सालाना आय २,४४,९९५ रु० न्याय विभाग में एक न्यायाधीश, हुजूर कोर्ट आदि कुल ७१ गाँव हैं । इस राज्य की नींव की कचहरियाँ हैं। राज्य में दो औषधालय हैं जहाँ जाम हरदोल जी ने १५९५ में डाली थी। यहाँ के पर लोगों को दवाई मुफ्त में दी जाती है । राज्य में शासक जदेजा राजपूत हैं और अपने को श्रीकृष्ण अँग्रेजी तथा वर्नाक्यूलर शिक्षा मुफ्त में दी जाती है । भगवान के बंशज बतलाते हैं। यहाँ गत नरेश ने धरौल नगर यहाँ की राजधानी है। नगर में विजली अपनी गद्दी १९३७ में त्याग दी और उनके हिज़ है और तीन कपास साफ करने के कारखाने हैं। हाईनेस ठाकुर साहब जोरावर सिंह जी १९३७ में गही धरौल और राजकोट के बीच मोटर सर्विस है। पर बैठे और राजकुमार कालेज राजकोट में शिक्षा राज्य के अन्दर नगरों में म्यूनिसिपैलटियाँ बन प्राप्त की। श्रापको गोद लेने की सनद प्राप्त है। रही हैं। लिम्बदी लिम्बदी वेस्टर्न इण्डिया स्टेट्स एजेन्सी में एक सिंह जी के० सी० एस० आई०, के० सी० आई० ई० देशी राज्य है । इसका क्षेत्रफल ३४३.९६ वर्गमील ठाकुर साहब हैं। श्राप १८६८ में पैदा हुये और और जन संख्या ४०,०८८ है। राज्य की सालाना १४ अप्रैल १९०८ में गद्दी पर बैठे। आप चैम्बर आय ९,००,००० रु० है। राज्य के वर्तमान शासक श्राफ प्रिन्सेज के मेम्बर हैं और आपको ९ तोपों की झाला राजपूत हैं । इस राज्य की नींव हरपाल देव ने सलामी दी जाती है । डाली थी। यहां के वर्तमान नरेश महाराना श्री दौलत