पृष्ठ:भूगोल.djvu/१५०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

१४९ बालासिनोर बालासिनोर गुजरात एजेन्सी का एक राज्य है। ९ श्रा०८ पा० और ३,१७७ रु. ११ आ. १ पा० इस राज्य का सम्बन्ध बड़ौदा रेजीडेन्ट द्वारा सीधे भारत बड़ौदा राज्य को सालाना कर रूप में देता है । यहां सरकार से है । इस राज्य का क्षेत्रफल १८९ वर्गमील के वर्तमान शासक बाबी जमीअत खां जी श्री और जन संख्या ५२,५२५ है। राज्य को सालाना मनवर खां जी हैं । १८९९ ई० में आप गद्दी पर बैठे । आय २,७५,००० रु० है । यहाँ के शासक बाबो यहां के नवाब चैम्बर आफ प्रिन्सेज़ के सदस्य हैं और प्रराने के हैं। यह ब्रिटिश सरकार को ९,७६६ २० नवाब साहब को ९ तोपों को सलामी दी जाती है । बांसदा बड़ौदा रेजीडेन्सी गुजरात एजेन्सी का यह एक यहां के वर्तमान शासक महारावल श्री इन्द्रसिंह जी राज्य है। इसका क्षेत्रफल २१५ वर्गमील और जन- हैं । आप १६ फरवरी सन् १८८८ पैदा हुये और संख्या ४८,८८७ है इस राज्य की सालाना आय ७३ १९११ में गद्दी पर बैठे। यहां के शासकों को गोद लेने लाख रुपया है। यहां के शासक चन्द्रवंशी, सोलांकी को सनद प्राप्त है। श्राप चैम्बर आफ प्रिन्सेज के मेम्बर राजपूत हैं और सिद्धराज जैसिंह के बंशज हैं। हैं और आपको ९ तोपों की सलामी दी जाती है। बरिया बरिया गुजरात एजेन्सी का एक देशी राज्य है। सर रणजीत सिंह जी के० सी० एस० आई० हैं। इसका सम्बन्ध बड़ौदा रेजीडेन्सी द्वारा सीधे भारत आप ५० जुलाई सन् १८८६ में पैदा हुये और सरकार से है । इस राज्य का क्षेत्रफल ८१३ वर्गमील राजकुमार कालेज राजकोट, देहरादून तथ इङ्गलैण्ड है और जनसंख्या १,५९,४२९ है । यह राज्य पंचमहल में आपने शिक्षा ग्रहण को। आपका व्याह भूतपूर्व जिले के बीचो बीच स्थित है । यहां की राजधानी पिपला नरेश को पुत्री से हुआ । १९०८ ई० में देवगढ़ बरिया है । इस राज्य की सालाना आय गद्दी पर बैठे । आपने महायुद्ध के समय फ्रॉस तथा १२ लाख है । इस राज्य के शासक चौहान राजपूत हैं प्लैंडर्स में युद्ध में सम्मिलित हुये । आप तीसरी और गुजरात के पावाती शासकों के वंशज हैं, अफगान वार में भी गये । आपको खेलने तथा जिनकी राजधानी चम्पनेर थी । यहां के वर्तमान शिकार करने का शौक है और आपको ९ तोपों की नरेश लैपटीनेन्ट कर्नल हिज हाईनेस महारावल श्री सलामी दी जाती है।