पृष्ठ:भूगोल.djvu/१५३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

१५२ भूगोल [वर्ष १६ ३०,००,००० रु० है। राज्य के दो तिहाही भाग में बोई जाती थी जिसकी न तो उपज ही अच्छी होती सतपुड़ा पहाड़ की श्रेणियां फैली हुई हैं, जिनको राज थी और न अच्छे दामों पर ही बिकती थी। महाराज पिप्पला की पहाड़ियाँ कहते हैं। ये श्रेणियाँ ३,००० फुट ने कानून बनाकर गोधरी कपास का बोना राज्य में बन्द से कहीं भी अधिक ऊँची नहीं हैं। यह पहाड़ियां नर्मदा करा दिया और १०२७ ए० एल० एफ० का कपास और ताप्तो के बीच जल विभाजक का काम करती का बीज मंगाकर किसानों से बोने को कहा। जिसमें हैं। नर्मदा और कर्जल इस राज्य की मुख्य नदियाँ बड़ा भारी लाभ हुआ । प्रत्येक वर्ष अच्छे से अच्छा हैं। यहां की भूमि बड़ी उपजाऊ है । कपास, तेलहन, बीज किसानों को देने का प्रयत्न किया जाता है। जार, बाजरा, यहां की प्रधान उपज हैं। राज्य में ऐसा करने से राज्य की आय १३ लाख सालाना से बहुमूल्य पत्थर भी निकलते हैं। ३० लाख सालाना हो गई है। पहले किसानों को यहां के शासक गोहेल राजपूत हैं। वर्तमान नरेश अपना माल बेचने के लिये चालीस-पचास मील मेजर हिज हाईनेस महाराजा श्री विजयसिंह जी के० जाना पड़ता था किन्तु अब उनका माल घर बैठे बिक सी० एस० आई० ३० जनवरी १८९० में पैदा हुए । जाता है। १९२९ के पहले राज्य में केवल ६० या राजकुमार काले न देहरादून और इम्पीरियल केडेट ७० हजार एकड़ कपास बोई जाती थी और अब कार्स देहरादून में शिक्षा प्राप्त की। आपने योरुप और १,४०,००० एकड़ कपास बोई जाती है । अमरीका का खूब भ्रमण किया है। आप व्यायाम राज्य के अन्दर ४० मील राजपिप्पला स्टेट रेलवे सम्बन्धी बातों में बड़ी दिलचस्पी लेते हैं। आप और २० मील पार० एस० रेलवे है। इसके सिवा मालंवारो क्लब लंदन, हरलिंघम क्लब लंदन, विलिंगडन राज्य भर में कच्ची और पक्को सड़कें हैं। पोट्स क्लब बम्बई, कलकत्ता क्लब आदि के आप सड़कें बिलकुल नए ढंग पर बनाई जा रही हैं। राज्य मेम्बर हैं। पोलो, रेसिंग, शूटिंग आदि सभी में आप भाग लेते हैं। १९३४ से आप डी के विजेता हैं। के गांवों को बिजली जाती में एक बिजलीघर है जहां से पिप्पला नगर और पास १९२६ में पायलैंण्ड के डी में, १९२७ में बेलजियम दो योजनाएँ करजन और नर्मदा नदियों से तयार । हाइटो एलेक्ट्रिक की में आप विजयी हुए। आपको १३ तेोपों की सलामी की गई है जिससे राज्य का बड़ा लाभ होगा। दी जाती है। आपने अपनी प्रजा को अपने अनुभवों के अनु- महाराज ने शिक्षा की ओर भी अच्छा सुधार सार सुख देने का प्रयत्न किया है। आप अपनी प्रजा किया है । प्राइमरी शिक्षा मुक्त दी जाती है। सेकन्डो को बड़े प्रेम की दृष्टि से देखते हैं और उनके कष्टों और उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को भी बहुत कम को अपना कष्ट समझते हैं। फीस देनी पड़ती है। विद्यार्थियों को वजीफा दिया जाता है । विधवाओं और दूसरे असहायों की सहा- सुधार यता का प्रबन्ध राज्य की ओर से है। आपने सभी राज-नौकरियां पेंशन वाली कर दी राजधानी में एक हाई स्कूल, दो ऍग्ला वर्नाक्यू- हैं और एक सभा (लैजिस्लेटिव काउन्सिल ) कानून लर स्कूल तथा १०२ वर्नाक्यूलर स्कूल हैं जहां मुक्त बनाने के लिये बनाई है। ऐसे कानून बनाए हैं जिनसे में शिक्षा दी जाती है । 'इनाम' वाले गांवों में किसानों पर सख्ती न हो राजधानी में एक अस्पताल है जहां सभी भांति सके । बेगार की प्रथा आपने राज्य से उठा दिया है। की सुविधाएँ हैं। इसके सिवा पांच और दूसरे छोटे राजपिपला एक खेतिहर राज्य है। यहां की मुख्य अस्पताल हैं जहां लोगों का इलाज मुफ्त में किया उपज कपास है । १९२० तक गोधरी कपास राज्य में जाता है।