पृष्ठ:भूगोल.djvu/४५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

%3D भूगोल [ वर्ष १६ की एक कमेटी होती है जो जागीर सम्बन्धो बातों में देने के लिये एक फार्म खोला गया है। राज्य से लग- सलाह देती है। न्याय विभाग ब्रिटिश सरकार की भग ९० लाख रुपये के जानवर सालाना बाहर भेजे भांति ही बनाया गया है। राज्य में एक चीफ कोर्ट, जाते हैं। किसानों को एक कोआपरेटिव (सहकारी) एक सेशंस कोर्ट बाकी चालोस छोटी अदालतें हैं। संस्था द्वारा ऋण आवश्यकता पड़ने पर दिया जाता है। राज्य में कृपि विभाग को उन्नति देने का प्रयत्न औषधालय भी दिन प्रतिदिन उन्नति कर रहे हैं। किया जा रहा है। किसानों को लगान चुकाने में हर विघम हास्पिटल में २ लाख रुपये की लागत लगी एक भांति की सहायता दी जाती है। सिंचाई के लिए है और यह अस्पतालों का एक नमूना है। स्त्रियों के कुआं खोदन के लिये राज्य की ओर से सहायता लिये भी ९ लाख रुपये लगा कर एक अस्पताल बन मिलती है । मारवाड़ी जानवरों की नसल को उन्नति

बीकानेर रहा है। 5 बीकानेर की एक ऊँटिनी सवार फौज • इसका क्षेत्रफल २३९१७ वर्ग मील है। क्षेत्रफल ४ फी मदी सिक्ख और १३ फी सदी जैन हैं। की दृष्टि से बीकानेर का गजपूताने में दूसरा और बीकानेर शहर ( आबादी ८६,००० ) राजपूताने में समस्त भारत के देशी राज्यों में सातवां स्थान है। तीसरे नम्बर का शहर है। इम, राज्य के दक्षिणी लेकिन यहां की जनसंख्या कवल ५,३६,००० है। भाग में ममतल मटियार है । शेष भाग में रेतीला इसमें ७७ की मदी हिन्दू, १५ फी सदी मुसलमान, रेगिस्तान है। इस राज्य में औसत से सालभर में