पृष्ठ:मतिराम-ग्रंथावली.djvu/८३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
७९
समीक्षा


है, वहाँ की थाह लिए विना नहीं हटती। सबसे पहले वह हाथी की उँचाई देखते हैं, पर बड़ डील-डौल से ही क्या होता है ? सो उनके हाथी 'जैतवार' (जीतनेवाले) ठहरते हैं। पर बहुत-से हाथी जैतवार होते हुए भी आतंक जमानेवाले नहीं होते। इस कारण मतिरामजी के हाथियों की 'चिक्कार'-धुनि सुनकर दिग्गज काँपते (हलत) हुए पाए जाते हैं । उपर्युक्त गुणों से युक्त होने पर भी हाथियों की बनावट कुढंगी हो सकती है। वे अकेले काम के होने पर भी और हाथियों के साथ, सेना में, काम न दे सकनेवाले हो सकते हैं; पर मति- रामजी के हाथी तो 'सैन-सोभा के ललाम' हैं। पर क्या वे कृत्रिम साज से हीन हैं ? नहीं, वे 'अभिराम जरकस-झूल झाँपे झलकत हैं'। यह सब होने पर भी संभव है, वे समय-विशेष पर ही काम देने- वाले हों, अन्य समय उनमें युद्ध के उपर्युक्त मस्ती न रहती हो ।सो यह बात भी नहीं है। वे 'छहू ऋतु छके मद-जल छलकत हैं।' भाऊ सिंहजी के ऐसे हाथियों को पाने के लिये कवि, चारण, ब्राह्मण (मंगन) आदि ही उत्सुक नहीं रहते, बल्कि सैकड़ों हाथियों के अधिपति बड़े- बड़े मनसबदारों के मन भी उनकी प्राप्ति के लिये ललकते रहते हैं । छंद इस प्रकार है-

"अंगनि उतंग, जंग जैतवार जोर जिन्हैं ,

चिक्करत दिक्करि हलत कलकत हैं;

कहै मतिराम', सन-सोभा के ललाम ,

अभिराम जरकस झूल झाँपे झलकत हैं।

सत्ता को सपूत राव भावसिंह रीझि देत ,

छहू ऋतु छके मद-जल छलकत हैं;

मंगन को कहा है, मतंगन के माँगिबे को ,

मनसबदारन के मन ललकत हैं।"

मतिरामजी का शब्द-समूह बहुत ही सुदृढ़ और हर ओर से