पृष्ठ:मरी-खाली की हाय.djvu/१२८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

( ११६ ) "सरदार कहाँ है "वे १४ वें सेंटर में परसों शाम के पौने आठ बजे आपकी प्रतीक्षा करेंगे।" "सेंटर २ में क्या हो रहा है ?' "अपने कार्यक्रम की तैयारियाँ।" "प्रयोग तिथि कौन सी है?" "चौथी नवम्बर।" "बाहर की क्या खबर है ?" "कुछ भी नहीं "सातवें सेटर का प्रयोग कब होगा ?" "अनिश्चित समय के लिए वह स्थगित कर दिया है।" "किसकी आज्ञा से और क्यों ?" "पुलिस बहुत ही सावधान है और साधन भी यथेष्ट उपस्थित नहीं।" "अब तुम कहाँ जाओगे ?" "मैं आपका आदेश सरदार को दूगा।" "अच्छी बात है मैं नियत समय पर सरदार से मिलू गा आगन्तुक चला गया और युवक गम्भीर भाव से वहीं घास पर बैठ कर अपनी काल्पनिक दृष्टि से किसी अज्ञात को देखने लगा।