पृष्ठ:महादेवभाई की डायरी.djvu/१५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

" ओक रहनेवाले वल्लभभाभीके अिस निश्चयसे मुझे प्रोत्साहन मिला । मैंने भी चाय पीनेसे अिनकार कर दिया और रोजके क्रममें मिल गया । बाके लिअ सोडा बनाना, खजूर साफ करना, दातुन तैयार करना, ये सब वल्लभभाीने खुद ही अपने जिम्मे ले लिया था। हँसते हँसते कहने लगे "मुझे क्या पता था कि यहाँ साथ रखनेवाले हैं। पता होता तो काकासे पूछ लेता कि बापूका क्या क्या काम करना होता है । बापू तो कुछ कहते नहीं, अिसलि मालूम नहीं पड़ता। कपड़े धोनेका काम तो बापूने रखा ही नहीं । अन्दरसे धोकर ही निकलते हैं, तब क्या किया जाय ?.” अिसपर बापूने सुनाया कि कपड़े धोनेका काम कितना आसान कर दिया है । सुनाते सुनाते खूब हँसे । बोले दिन सिर्फ़ बालिश्त भरका रूमाल लेकर ही नहानेके कमरेमें चला गया । नहा लेनेके बाद देखा कि अंगोछा भूल गया हूँ । अिसलिमे अस रूमालको निचोकर शरीर पोंछा । रोज कपड़े बदलनेका काम ही नहीं रखा और अब तो देखता हूँ कि अिस अंगोछेके बिना भी काम चल सकता है। मीराके समयमें तीन रूमाल धुलते थे । असके बजाय अब रहा अक, और वह भी अक दिनके अन्तरसे धुलता है। तब धोनेको क्या रहा ?" और आदमी भी सच्चे काम करनेवाले थे। मारुतिराय बलभीमा तो सुबह शाम चरणोंमें सिर रखकर सोने जाता था। मुझे भी असने त्रिमूर्तिमें गिन लिया और मेरे आगे भी प्रणाम किया । मैंने कहा "भले मानुस, मैं तो तेरे जैसा ही हूँ। सुबह बापूने मुझसे पत्र लिखाया और लिखाते लिखाते भीतर सुधार करते गये । मेजर १० बजे आये । अनके साथ पैरके बारेमें बाले हुीं। मालूम हुआ अन्हें कुछ पता नहीं लगा । अन्होंने अण्टीफ्लाजिस्टीन लगानेको कहा। वापूने कहा कि अिन्हें अण्टीफ्लाजिस्टीनका मजेदार अितिहास सुनाओ। अन्होंने कहा "मैं तो यहाँ कितने ही डब्ने खरीद कर मँगाता हूँ|" मेरे कपड़ों वगैराके बारेमें बोले " आप 'बी' हैं, अिसलिओ मुझे आपको 'बी' मानना पड़ेगा, क्योंकि मेरे पास आपके लिो खास हुक्म नहीं है ।” मैंने कहा आप कहेंगे वैसा ही करूँगा ।" अिसलि कपड़े आ गये। मगर सारा सामान तलाशीके लिये बाहर रह गया । चरखा कातते कातते वापूने असमें जो फेरबदल किये हैं अनकी बातें की। बताया कि आजकल तो २५० वार व्रत रोज कातते हैं। यह शिकायत थी कि अभी तक शरीरसे थकावट नहीं गयी । सेम्युअल होरको पत्र और असके लिये covering letter (सायका पत्र ) साअिम्स साहबको लिखकर दोपहरको भेजा । भेजनेके बाद बापू बोले- अब तो collapse होने (यककर पड़ · जाने ) जैसा लगता है । जैसे " 5 n . 6 CS ८