पृष्ठ:महादेवभाई की डायरी.djvu/३२३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

. पूरा , “रोगी दशा तो बिलकुल बुरी ही चीज है । प्राचीन कालके गुरु शिष्योंको अपनानेसे पहले अक खास शर्त रखते थे कि झुनका शरीर बिलकुल निरोगी हो, सुनके ज्ञानतंतु निर्दोष हों और अनमें दृढ़ नीतिभावना हो । योगीको निरोगी होना चाहिये, अपनी जिंद्रियों और ज्ञान- तंतुओं पर असका पूरा का होना चाहिये, असमें सदा समत्व होना चाहिये, और सब मामलों में विवेक होना चाहिये । हिन्दुस्तानी योगी देहदण्डका दुश्मन । वह कभी देहदमन नहीं करता।" मगर गुरुशिष्यकी बात करते हुओ वह विचित्र बात कहता है कि महापुरुष शिष्य नहीं बन सकते । जब कि हमारे यहाँ कोमी भी बड़े साधुसन्त गुरुके बिना नहीं रहे थे। “Eminent individuals can never be disciples; it is physiologically impossible for them. No matter how capable they may be of submitting to an ideal, an institution or an objective spirit, their pride, and not only their pride, but above all, their inner truthfulness, would prevent them from following a living man, not as a duly accredited representa- tive, but a man as such. While they behold only a man subject to human failings, and weakness, they cannot believe in divinity. Even in India par-excellence the land of faith, no founder of religion of whom I have heard has mentally important disciples during his life time. The first who swarm around a new centre of belief are, without exception poor in spirit and superstitious for they want above all to be led." महापुरुष कभी शिष्य नहीं बन सकते । यह बात स्वभावसे ही अनके लिओ असम्भव है। किसी आदर्शके, किसी संस्थाके या किसी बाहरी तत्वके आधीन रहनेकी शक्ति अनमें कितनी ही क्यों न हो, तो भी अनका अभिमान और सिर्फ अभिमान ही नहीं, परन्तु अनकी आन्तरिक सत्यपरायणता किसी भी जीवित मनुष्यका अनुसरण करनेसे अन्हें रोकती है। वे जानते हैं कि जब तक मनुष्य जीता है तब तक मनुष्यके नाते असमें कमियाँ और कमजोरियाँ होती ही हैं। अिसलिओ वे असका देवतापन स्वीकार नहीं कर सकते । हिन्दुस्तान तो धर्मपरायण लोगोंका मुल्क माना जाता है। वहाँ मैंने अक भी धर्मसंस्थापक असा नहीं सुना जिसकी अपनी जिन्दगीमें असे खास तौर पर बुद्धिमान शिष्य मिले हो । नये सम्प्रदायके आसपास शुरूमें जो टोलियाँ जमा हो जाती हैं, वे