पृष्ठ:महावीरप्रसाद द्विवेदी रचनावली खंड 4.djvu/७६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

72 / महावीरप्रसाद द्विवेदी रचनावली (2) सर मोनियर विलियम, एम० ए०, का बनाया संस्कृत-अंगरेजी कोष (Sanskrita-English Dictionary, Etymologically and Philologically Arranged), मूल्य अंदाजन 75 रुपये। (3) एच० एच० विल्सन का संस्कृत-अँगरेजी कोष-मूल्य 40 रुपये । (4) पौराणिक कोष । इसकी रचना जे० डोमन ने की है । इसमें भारत के पौराणिक आख्यान, साहित्य, धर्म, भूगोल और इतिहास आदि का विवरण है । ग्रंथ अंगरेजी भाषा में है । मूल्य है 10 रुपये। (5) हेमचंद्रसूरि-कृत, महेन्द्रमूरि-रचित टीका-सहित, अनेकार्थ-संग्रह । यह वायना में छपा है। जकरिया नामक विद्वान् ने इसका संपादन किया है । मूल्य है 24 रुपये। (6) मंखकोष। इसका भी संपादन जकरिया (Zachariae) ने किया है। वायना में, 1898 में, छपा था । मूल्य 18 रूपये (7) वैजयंती-कोष-ओपर्ट द्वारा संपादित । मूल्य 12।। रुपये। वैद्यक (8) सुश्रुत-संहिता । अनुवाद । एफ. हेसलर का किया हुआ । चार भागो में । 1844 ईसवी में जर्मनी मे छपा । दुष्प्राप्य है। मूल्य 50 रुपये । (9) 'वात्स्यायन-कामसूत्र' । जयमंगल की टीका-पहित । जर्मन भाषा में अनुवादित । अनुवादक, आर० शिमिट (R.Schmidt) । मूल्य 30 रुपये। । ज्योतिष (10) 'मूर्य-मिद्धांत'। ममग्र । अंगरेजी भाषा मे अनुवादित । टिप्पणियो- ममेत । मचित्र और मोदाहरण । वर्जेम-कृत । अमेरिका में प्रकाशित । मूल्य 45 रूपये । (11) 'आर्यभटीय' । भट्टदीपिका नामक टीका-महित । डॉक्टर एच० कर्न (Kern) द्वाग, 1874 में, मपादित । मूल्य 15 रुपये । (12) वमतगज-शकुन' । टिप्पणियो-सहित । मपादक, हल्श (Hultzsch)। जर्मनी में प्रकाशित । मूल्य 7 रूपये । काव्य (13) 'मेघदूत', वल्लभदेव-कृत व्याघ्या-महित । संस्कृत-अंगरेजी शब्दकोष- युक्न । अनुवाद, ई० इल्म (E. Hultzsch) विलायत मे छपा । मूल्य 10 रुपये । (14) 'मेघदूत' का छदोबद्ध अनुवाद । जर्मन भाषा में । अनुवादक, माग्कृसेन । मूल्य 4 रुपये। (15) किगतार्जुनीय' का अंगरेजी अनुवाद । अनुवादक, मी० कैपेलर (Cappeller) । अमेरिका में छपा । मूल्य 10 रुपये। (16) 'शिशुपाल-वध' (माघ) का अनुवाद । मी० कैपेलर का किया हुआ। जर्मनी में प्रकाशित । मूल्य 10 रुपये।