सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:मानसरोवर भाग 3.djvu/९०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

एक आंच की कसर है। यह मेरे सिद्धान्त के विरुद्ध है, पर करूँ क्या, बच्चे की अम्म जान नहीं मानता। कोई अपने बाप पर फेडता है, कोई और किसी खर्राट पर । चौथे-अजी, कितने तो ऐसे बेहया है जो साफ-साफ कह देते हैं कि हमने लाके की शिक्षा-दीक्षा में जितना खर्च किया है वह हमें मिलना चाहिए । मानों उन्होंने यह रुपये किसो बैंक में जमा किये थे। पांचवे-खूब समक रहा हूँ, आप लोग मुम्क पर छोटे उड़ा रहे हैं । इसमें लश्केवालों का ही सारा दोष है या लड़कीवाले का भो झुछ है ? पहले-लड़कीवाले का क्या दोष है, सिवा इसके कि वह लड़की का बाप है ? दूसरे-सारा दोष ३३वर का है जिसने लड़कियां पैदा कों। क्यों ? पांचवें-मैं यह नहीं कहता। न सारा दोष लगीवाले का है, न सारा दोष लसवाले का। दोनों ही दोषी हैं। मगर लड़कोवाला कुछ न दे तो उसे यह शिकायत करने का तो कोई अधिकार नहीं है कि बाल क्यों नहीं लाये, सुन्दर जोड़े क्यों नहीं बाये, वाजे-गाजे और धूमधाम के साथ क्यों नहीं आये ? बताइए चौथे ही, आपका यह प्रश्न गौर करने के लायक है । मेरो समझ में तो ऐसी दशा में लड़के के पिता से यह शिकायत न होनी चाहिए । पांचवें-तो यो कहिए कि दहेज को प्रथा के साथ ही डाल, पहने और जोड़ों पडी प्रथा भो त्याज्य है। केवल दहेज को मिटाने का प्रयत्न करना व्यर्थ है। यशोदानन्द 1-~-यह भी lame excuse' है । मैंने दहेज नहीं लिया है, लेकिन पया डाल-गहने न ले जाऊँगा? पहले - महाशय, आपको घात निराली है । आप अपनी गिनतो हम दुनियावालों के साथ क्यों करते हैं ? आपका स्थान तो देवताओं के साथ है। दुसरे-२० इज़ार को रक्कम छोड़ दो ! क्या बात है। यशोदानन्द-मेरा तो यह निश्चय है कि हमें सदैव principles२ पर स्थिर रहना चाहिए । principles के सामने money की छोई value नहीं है । दहेज को कुप्रथा पर मैंने खुद कोई व्याख्यान नहीं दिया, शायद कोई नौट तक नहीं लिखा। हाँ, conference६ में इस प्रस्ताव को second का चुका हूँ १-योथी दलोल । २ -सिद्धान्तों। ३-सिद्धान्त । ४-धन । ५--मूल्य । ६-सभा । ७-अनुमोदन ।