पृष्ठ:मानसरोवर भाग 4.djvu/६२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

ढपोरसंख ६१ का अनुभव कर सकता है, जो इस समय मुझे हुअा। सेठ अमीरचंद को दस लाख का दान करके भी इतना आनद न हुआ होगा। दिया तो मैंने ऋण समझकर ही ; पर वह दोस्ती का ऋण था, जिसका अदा होना स्वप्न का यथार्थ होना है। उस पत्र को मैं कभी न भूलूंगा, जो धन्यवाद के रूप में चौथे दिन मुके मिला । कैसे सच्चे उद्गार थे ! एक-एक शब्द अनुग्रह में डूबा हुा । मैं उसे साहित्य की एक चीज़ समझता हूँ। देवीजी ने चुटकी ली-सौ रुपये में उससे बहुत अच्छा पत्र मिल सकता है। ढपोरसख ने कुछ जवाब न दिया । कथा कहने में तन्मय थे। बबई मे वह किसी प्रसिद्ध स्थान पर ठहरा था। केवल नाम और पोस्ट- बॉक्स लिखने ही से उसे पत्र मिल जाता था। वहां से कई पत्र आये। वह प्रसन्न था। देवीजी फिर बोलीं-प्रसन्न क्यों न होता, कपे मे एक चिड़िया जो फॅम गई थी। ढपोरसख ने चिढकर कहा [-या तो मुझे कहने दो, या तुम कहो। बीच मे बोलो मत । बबई से कई दिन के बाद एक पत्र पाया कि एजेसी ने उसके व्यवहार से प्रसन्न होकर उसे काशी में नियुक्त कर दिया है और वह काशी आ रहा है । उसे वेतन के उपगत भत्ता भी मिलेगा। काशी मे उसके एक मौसा थे, जो वहाँ के प्रसिद्ध डॉक्टर थे, पर वह उनके घर न उतरकर अलग ठहरा। इससे उसके आत्मसम्मान का पता चलता है ; मगर एक महोने में काशी से उसका जी भर गया। शिकायत से भरे पत्र आने लगे-सुबह से शाम तक फौजी आदमियों की खुशामद करनी पड़ती है, सुबह का गया-गया दस बजे रात को घर आता हूँ, उस वक्त अकेला अधेरा घर देखकर चित्त दुःख से भर जाता है, किससे बोलू किससे हँसू । बाज़ार की पूरियां खाते खाते तग आ गया हूँ। मैंने समझा था, अब कुछ दिन चैन से कटेगे , लेकिन मालूम होता है, अभी विस्मत मे ठोकरे खाना लिखा है । मैं इस तरह जीवित नहीं रह सकता। रात- ।