पृष्ठ:यंग इण्डिया.djvu/१८१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१८
सत्याग्रह आंदोलन

शान्ति स्थापित करनेके लिये सेना आ रही थी-उनका मिजाज और भी बिगड़ गया था।

महात्माजीका बयान

लाई हगटरमे प्रश्नोत्तर।

प्रश्न-मिस्टर गान्धी, मेरी समझमे आप ही इस सत्याग्रह आन्दोलनके जन्मदाता है ?

उत्तर-जी हां।

प्रश्न----क्या आप संक्षेपमे सत्याग्रहका परिचय हमे दे सकते हैं ?

उत्तर-यह आत्मबल और सत्यका सिद्धान्त है। पशुबल और हिंसाको रोककर उसके स्थानपर इसका प्रचार करनेका मेरा अभिप्राय था। यह एक तरहका घरेलू अस्त्र है। इसका प्रचार में राजनैतिक क्षेत्रमें भी करना चाहता था। मुझे जो कुछ अनुभव प्राप्त हुआ है उससे मेरी यही धारणा हो गई है कि राज्यकी प्रचलित बुराइयोंको रोकनेके लिये अन्य देशोंमें जी हिंसाकी प्रवृत्ति वर्तमान है उससे बचकर भारत यदि अपना उद्धार करना चाहता है ता उसके लिये एकमात्र यही शस्त्र है।

प्रश्न-आपने रौलट ऐकृके विरोधमे इस शस्त्रका प्रयोग किया था और उसी सम्बन्धमे आपने लागोंसे सत्याग्रहके . प्रतिज्ञापत्रार हस्ताक्षर करनेका अनुरोध भी किया था ?

उत्तर-जी हां।