पृष्ठ:यंग इण्डिया.djvu/२१५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
५२
सत्याग्रह आंदोलन


दक्षिण अफ्रिकाके ४० हजार प्रवासी भारतवासी एक दमसे अशिक्षित और मूर्ख थे। पर उन्होंने हृदयसे निश्चय कर लिया था कि वे सत्याग्रही होंगे। यदि आपको ट्रांसवालकी घटनाओं- का वर्णन सुनाऊँ तो आप चकित हो जायगे कि दक्षिणी अफ्रिकामें आपके देश भाइयोंने किस साहस और आत्म संयमसे काम लिया था।

प्रश्न---पर वहाँपर आप सब एक मतके थे?

उत्तर---वहाँसे यहाँकी अवस्था किसी तरह भी खराब नही है। मतैक्यताकी ढ़ता यहाँ कही अधिक है।

प्रश्न---एक बात और थी। वहां आपका कर्तव्य निश्चित था और मार्ग निर्दिष्ट था । पर यहां वह बात नहीं है।

उत्तर---यहांकी अवस्था भी ठीक वहांकीसी है। यहां भी हमलोगों का मार्ग साफ है और कतव्य निर्दिष्ट है अर्थात् रौलट ऐकृका विरोध ।

यहींपर महात्माजीने बतलाया कि हमने जनताको यह बात भलीभांति समझा दिया है कि सत्याग्रहका बल हिंसासे कहीं प्रबल है।

प्रश्न---बराबर यातना सहते रहनेके लिये असाधारण आत्म संयमकी आवश्यकता है ?

उत्तर---किसी तरहके असाधारण आत्म संयमकी आवश्य. कता नहीं है। हमारी प्रत्येक माताको कितनी यातनाये भोगनी पड़ती है। मैंने प्रत्यक्ष देख लिया है कि हमारे देशवासियोंमें