पृष्ठ:यंग इण्डिया.djvu/२२९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
६६
सत्याग्रह आन्दोलन

प्रश्न---आपने अभी कहा है कि अनेक निर्दोष व्यक्ति भी मारे गये ?

उत्तर---हां, यह मेरा गवेषणा पूर्ण विचार है ।

प्रश्न---क्या अपने इस कथनको पुष्टिके लिये आपके पास पर्याप्त प्रमाण है ?

उत्तर---अपनी धारणाको दृढ़ करनेके लिये मेरे पास पर्याप्त सबत हैं।

प्रश्न---क्या आपने इसके संबंधमे मिस्टर चेंटफील्डको लिखा था?

उत्तर---हां, मैंने लिखा था।

प्रश्न---क्या उन्होंने फरयादियों को पेश करनेके लिये आपके पास लिखा था ?

उत्तर---हां, लिखा था।

प्रश्न---आपने उस पर कोई कार्रवाई की ?

उत्तर---मैंने उसपर कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि जिस दिन मैंने मिस्टर चेटफोल्डके पास लिखा उसके दूसरे ही दिन मार्शल ला उठा लिया गया। मेरी समझमें मिस्टर चेंटफील्ड बड़े ही सजन अधिकारी हैं। चन्द घंटोंमें उनकी नेक नियती और सचाईका पूरा अनुभव मुझे हो गया । इसलिये मैं उन बातों को किसी भी प्रकार कहना उचित नहीं समझता जिसके कारण उनके आचरणपर किसी तरहका दोष आता हो। जहां कहीं उन्होंने भूल की है उसमें भी मैंने उनको उदा-