पृष्ठ:यंग इण्डिया.djvu/५०६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
३५०
खिलाफतकी समस्या


सुधार करना चाहते हैं । नहीं, यह बात नहीं रह जाती यदि हमें विश्वास दिलानेके साथ ही साथ आप भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि लीगका 'मैंडेट' स्वतन्त्र अधिकार या स्वतन्त्र शासनसे एकदम भिन्न है । इसमें जिम्मेदारी की कुछ बातें आ जाती हैं। इससे यह भाव निकलता है कि इसके देखरेख का अधिकार लीग के हाथ में है और साथ ही साथ आवश्यकता के समय लोग द्वारा सहायताका वचन भी है।" उसके तर्क के सारको सब कोई असानी से समझ सकते हैं यद्यपि यह सबको प्रिय नहीं हो सकता ।

(४) चौथे इतराजमें कहा गया है कि तुओं का शासन सब स्थानपर बुरे परिणाम में परिणत हुआ है। मेरा कहना है कि यह दोषारोपण सचाई के मार्ग से कोसों दूर है। अपने इस कथ- नके प्रामाणिक समर्थनके लिये इस लेखके लेखकने किसी हालके लिखे इतिहासके कुछ अंशको उद्धृत किया है। पर ऐसा करते समय इस लेखके लेखक महाशय यह बात भूल गये है कि उस इतिहासके लेखकने भी आरम्भसे लेकर अन्ततक केवल हंगरी, क्रोटिया, सर्विया, यूनान, रोमानिया, बोस्निया तथा बल- गेरियाका रोना रोया है। उसने किसी भी पूर्वोय प्रदेशका नाम नहीं लिया है जहांसे तुर्कों के अत्याचारकी आवाज आता हो। पर यदि हम टाइम्सके संवाददाताके साथ थोड़ी देरके लिये यह बात मान भी लें कि उस इतिहासके लेखकका यही अभि- प्राय था कि उसका कथन सब स्थानोंके लिये उपयत है तो