पृष्ठ:यंग इण्डिया.djvu/५५३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
३६७
नया मार्ग


कमिश्नरोंने आर्मेनियावालोंके कस्ले आमकी जो चर्चा की है उसकी जांच स्वतन्त्र कमीशनद्वारा होनी चाहिये और उसमें भारतीयों के चुने प्रतिनिधि भी होने चाहिये। एक तर्फी जांचके. कारण इस कत्ले आमकी बातोंसे तुर्कीके सिरपर भीषण कलङ्क आ रहा है और जब तक एक बार भी निरपेक्ष जांच न हो जाय किसी निर्णयपर पहुंचना अनुचित है । डेपुटेशनने अन्तमें लिया है:---कृपा करके हमारी इन प्रार्थनाओंको सिनेटके सामने रखिये और प्रतिनिधि सभा तथा अमरीकाकी जनताका ध्यान इसकी ओर आकृष्ट कीजिये।" मुझे पूर्ण आशा है कि राष्ट्रपति विल्स- नकी बातों में जो भूलें हैं उन्हें डेपुटेशन दूर करनेमें समर्थ होगा। वे लोग अमरीकाको दिखलावेगे कि आत्मनिर्णयकी डींग मार- नेवाले राष्ट्रपतिने अपने १२वै मन्तव्यको ताखपर रखकर माउण्ट- वीगेयके भाषण कितना प्रतिकूल आचरण किया है।

मित्र राष्ट्रोंने एक तरहसे मुसलमानोंकी न्यायपूर्ण मागोंकी अवज्ञा की है फिर भी हम निराश नहीं हुए हैं। ईसाईयोंसे हमें अभी बहुत कुछ आशा है। और डेपुटेशनने निश्चय कर लिया है कि वह खिलाफतके अन्यायकी बातें सबके कानों तक पहुंचावेगा। इस तरहकी दूरदर्शिता यही साबित करती है कि हमारे मुसलमान भाई बिना किसी तरह की निराशाके मभी शान्तिमय और संगत तरीकोंका प्रयोग कर रहे हैं।

घे लोग (मुसलमान नेता ) भविष्यके मनमोटावको दूर रखनेके लिये नितान्त चिन्तित है। इस लिये उन्होंने अपने