पृष्ठ:रक्षा बंधन.djvu/१२५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
-११६-
 

"इसलिये कि वह कम्यूनिस्ट नहीं है।'

यह सुनते ही अपनेराम ने कहा---"खूब याद आया! जिन कामरेडों की स्त्रियां कम्यूनिस्ट हों वे कृपया अपने हाथ उठा दें।"

एक भी हाथ नहीं उठा।

अपने राम ने कहा---"एक भी कामरेड की पत्नी कम्यूनिस्ट नहीं है। यह बड़ी बेजा बात है, क्योंकि इस प्रकार आप लोगों का आधा अंग ही कम्यूनिस्ट है।"

“खैर!"

"खैर वैर कुछ नहीं। मैं तभी सभापति हो सकता हूं जब कम्यूनिस्टों का सम्पूर्ण अंग कम्यूनिस्ट हो।"

"खैर, यह तो अभी फिलहाल हो नहीं सकती।"

"तो अपने राम भी ऐसे अधूरे कम्यूनिस्टों की सभा का सभापतित्व नहीं कर सकते।"

यह कह कर अपने राम वहाँ से नौ-दो-ग्यारह हुए।