पृष्ठ:रक्षा बंधन.djvu/१४८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
-१३९-
 

वक्तृता से उस सन्देह तथा निराशा को उत्पन्न होने का अवसर न दो तो फिर तुम लोग किस मर्ज की दवा हो।

गोरिंग---लेकिन फ्यूहरर! जो मज़ पैदा करता है वही उसे दूर करना भी जानता है।

हिटलर--इसका क्या मतलब?

गोरिंग---धृष्टता को क्षमा कीजिएगा। आपने ही जरमन जनता को बड़ी लम्बी लम्बी आशाएँ दिला रक्खी हैं---उनसे लम्बे चौड़े वादे कर रक्खे हैं।

हिटलर---ओह! क्या बात करते हो। जनता बेवकूफ होती है। एक होशियार आदमी उसे जिस समय जिधर चाहे घुमा सकता है।

गोबिल्स---इस घुमाने-फिराने के काम में हमारी अपेक्षा फ्यूहरर अधिक पटु हैं।

हिटलर---तुम लोगों को भी होना चाहिए।

गोरिंग---'चाहिए' का प्रश्न ही तो बड़ा कठिन है। जो होना चाहिए बहुधा वह नहीं होता। यदि होता तो अब तक रूस कभी का फतह होगया होता।

हिटलर---गोरिंग, मैं तुम्हारे व्यंग को भली भांँति समझता हूँ। लेकिन तुम्हें याद रखना चाहिए कि हम मनुष्यों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं--प्रकृति पर नहीं।

गोरिङ्ग---हाँ यह ठीक है और साथ ही यह भी ठीक है कि हम कुछ आदमियों को कुछ समय के लिए बेवकूफ बनाये रख सकते हैं, परन्तु सब आदमियों को सदैव बेवकूफ नहीं बनाये रख सकते।

हिटलर---यदि हम बेवकूफ बनाने के तरीकों को बदलते रहें तो बहुत दिनों तक बेवकूफ बनाये रख सकते हैं।

गोरिङ्ग---वह कैसे?

हिटलर---जैसे इस समय जनता से यदि कहा जाय कि जरमनी की हार जरमन जनता का सर्वनाश कर देगी, उनका अस्तिव मिटा देगी- अतः हमें अपने सर्वस्व की बाजी लगा कर इस युद्ध को जीतने का प्रयत्न