पृष्ठ:लेखाञ्जलि.djvu/८९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

१०—आगरेकी शाही इमारतें।

मुसलमानोंके राज्यमें आगरा और देहली की बड़ी तरक़्की हुई। यही दो शहर मुसलमानी राज्यके केन्द्र थे। यहीं बादशाह रहते थे; अतएव, यहीं उनके अमीर-उमरा और सेनानायक, सेना-समेत, रहते थे। इसी कारण, आगरा और देहलीमें उस समयकी अनेक इमारतें अबतक मौजूद हैं।

आगरेमें पुराने ज़माने की इतनी मसजिदें, बाग़ मकान, महल और मक़बरे इत्यादि हैं कि उन सबका वर्णन थोड़ेमें नहीं हो सकता। इससे हम इन प्रान्तों की "मान्यूम्यण्टल ऐण्टिक्यूटीज़" नामक पुस्तकसे पहले उन सबके सिर्फ़ नाम नीचे देते हैं। फिर हम उनमेंसे मुख्य-मुख्यका संक्षिप्त वर्णन करेंगे।

आगरेके सामने यमुना-पारकी इमारतें।

१—(क) जहाँगीरके समयके ख़्वाजह बुलन्दख़ाँका बुलन्द-बाग।
(ख) सातकुइयाँ। २—रामबाग़ अथवा आरामबाग़
(ग) बत्तीसखम्भा। ३—एतमादुद्दौलाका मक़बरा।