पृष्ठ:विदेशी विद्वान.djvu/७१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
६५
मुग्धानलाचार्य्य


कोई संस्कृत मे पत्र लिखता था तो वे उत्तर में साफ़ कह देते थे कि भाई. हमें संस्कृत लिखने का अभ्यास नहीं। वे बड़े ही सच्चे, साधु-स्वभाव और भारतहितैषी थे। हमने पहले पहल उन्हें एक छोटी सी पुस्तक भेजी। उसके पहुँचते ही आपने अपनी एक पुस्तक हमें भेज दी और साथ ही अपना हस्ता- क्षरित फ़ोटो भी भेजा। इस बात को कोई १८ वर्ष हुए।

[ जून १९०८
 
__________