पृष्ठ:संगीत-परिचय भाग १.djvu/१०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
(११)

पाठ दूसरा

सप्तक ज्ञान

प्रश्न-सप्तक किसको कहते हैं।

उत्तर-सात स्वरों के समूह को सप्तक कहते हैं।

प्रश्न-संगीत में कुल कितने सप्तक माने गये हैं।

उत्तर-संगीत में तीन सप्तक माने गये हैं।

प्रश्न-तीनों सप्तकों के नाम बताओ।

उत्तर-मध्यसप्तक, मन्द्रसप्तक, और तारसप्तक

प्रश्न-सप्तक में शुद्ध, कोमल और तीन स्वर मिल कर कुल कितने स्वर होते हैं?

उत्तर-सप्तक में शुद्ध, कोमल और तीव्र मिल कर कुल बारह स्वर होते हैं।

प्रश्न-सप्तक में लगने वाले बारह स्वरों के नाम और संख्या बताओ।

उत्तर-सप्तक में सात शुद्ध स्वर जैसेः= स रे ग म प ध नी चार कोमल स्वर जैसेः=रे॒ ग॒ ध॒ और नि॒ और एक तीव्र स्वर जैसे:-म॑

प्रश्न-सप्तक में लगने वाले बारह स्वरों के नाम क्रमशः बताओ।