पृष्ठ:स्वाधीनता.djvu/२०३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१७४
स्वाधीनता ।

भी बंद कर देने का अखतियार उसे होना चाहिए। इस अखतियार का कहीं ठिकाना है ? इस अधिकार की कहीं सीमा है?

बहुत अधिक शराब पीने की आदत को रोकने के बहाने अमेरिका के -यूनाइटेड स्टेट्स में रहनेवाली प्रायः आधी प्रजा और अंगरेजों की एक नई बस्ती में रहनेवाली सारी प्रजा को कानून के द्वारा मनाई कर दी गई कि जितनी उन्मादकारक, अर्थात् नशा करनेवाली, पीने की चीजें हैं उनका उप- योग, दवा के सिवा और किसी काम में, विलकुल ही न करें । मनाई, शराब बेचने की की गई; पर बेचने की मनाई करना मानो पीने की मनाई करना है। इस कानून का मतलब ही यही है। यूनाइटेड स्टेट्स की जिन रिया- सतों में यह कानून जारी हुआ था उनमें से कई में यह रद कर दिया गया है। यहां तक कि जिस रियासत के नाम से यह कानून बना था, उस में भी यह रद कर दिया गया है। यह इस लिए हुआ कि इस कानून के अनुसार कारवाई होने में बड़ी बड़ी कठिनाइयां आने लगीं। पर इन बातों को जान- कर भी इस देश, अर्थात् इंग्लैंड, में यह प्रयत्न हो रहा है कि इस तरह का कानून यहां भी जारी किया जाय । इस लिए बहुत से आदमी, जो अपनेको स्वदेशवत्सल या देशहितैषी कहते हैं, बड़े उत्साह के साथ खटपट कर रहे हैं। इस काम के लिए इन लोगों ने एक समाज, सम्मेलन या मेला जारी किया है। इस मेले के मंत्री ने लार्ड स्टानले से, इस विषय में जो पत्र-व्यवहार किया उसके प्रकाशित हो जाने से इस मेले की खूब प्रसिद्धि हो गई है । अंगरेजों के समाज में बहुत कम आदमी ऐसे हैं जो यह समझते हों कि राजनीति-विशा. रद आदमियों को चाहिए कि वे अपनी राय हमेशा नियमानुसार कायम करें। लार्ड स्टानले इसी तरह के नीतिनिपुण आदमियों में से हैं । राजकीय काम करनेवालों में जो गुण बहुत कम पाये जाते हैं वे लार्ड स्टानले में बहुत कुछ हैं। जो लोग इस बात को जानते हैं उनको, पूर्वोक्त पत्रव्यवहारके सम्बन्ध में दिये गये लार्ड स्टानले के अभिप्राय के आधार पर, यह आशा होने लगी है कि इस मद्यपान-निवारक समाज की, किसी न किसी दिन, जरूर जीत होगी। इस समाज के मन्त्री कहते हैं कि-" समाज के मत ऐसे नहीं है जिनसे किसी को कुछ भी तकलीफ पहुँचे या जिनके कारण समाज बिना समझे वृझे अपनी बात का आग्रह करे। यदि कोई ऐसा समझे तो समाज . ने बहुत अफसोस होगा"। आप कहते हैं कि इस तरह के प्रजापीडक