पृष्ठ:हिंदी भाषा.djvu/८३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

साहित्यिक हिंदी को उपभाषाएँ कर्ता तुम यहुवचन हम . संबंध हमको, हमारो, तुमको, तुमारो, हमानो तुमाओ विकारी तुम अन्य पुरुप सर्वनाम का रूप वो या ऊँ होता है। इनका यहुवचन वे और विकारी बहुवचन विन या उन होता है। क्रियाओं के संबंध में नीचे कुछ रूप दिए जाते हैं। अकर्मक . वर्तमान पुरुप ____एकवचन बहुवचन हो, श्रॉ, श्रॉय | हे, आँयें | हे, प्राय हो, श्राव हैं, आय हे, प्राय अकर्मक भूत - एकवचन बहुवचन . पुरुष स्त्री० म. हती, ती हते, ते हतो, तो हतो, तो हतो, तो हती, ती | हती, ती हते, ते भविष्यत्काल में दोनों रूप होते हैं-हुहाँ, होंगो; मारिहों, मारूँगो मारिहैं, मारेंगे। इस संक्षिप्त विवरण से यह स्पष्ट हो जायगा कि बुंदेलखंडी ब्रज- भापा की ओर बहुत झुकती है और इसी लिये वह पश्चिमी हिंदी के अंतर्गत मानी गई है।