पृष्ठ:हिंदी रस गंगाधर.djvu/२७७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
( १६२ )


यह जो अर्थ की निर्मलता है, इसका नाम है 'प्रसाद-गुण'। जैसे-

कमलानुकारि वदनं किल तस्याः

xxxx

कमल अनुहरत तासु मुख

उसका मुख कमल की नकल करनेवाला है। और यदि इसी को यों कहा जाय कि-

कमलकान्त्यनुकारि वक्त्रम्

xxxx

कमल-कान्ति अनुहरत मुख

(उसका) मुख कमल की कान्ति की नकल करनेवाला है तो यह इसका प्रत्युदाहरण हो जायगा।

समता

जो प्रारम्भ किया गया है, वह टूटने न पावे-ज्यों का त्यों निभ जावे-यह जो विषमता का न होना है, इसी को 'समता-गुण' कहते हैं। जैसे-

हरिः पिता हरिर्माता हरिर्भ्राता हरिः सुहृत्।
हरिं सर्वत्र पश्यामि हरेरन्यन्न भाति मे॥

xxxx

हरि माता हरि ही पिता हरि प्राता हरि मित्र।
हरि ते धान न लखहुँ मै हरि देखौं सर्वत्र॥