पृष्ठ:हिन्दुस्थानी शिष्टाचार.djvu/१५२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१३४
हिन्दुस्थानी शिष्टाचार


आवश्यकता जानी जाती है कि लड़को को शिष्टाचार की मोटी-मोटी बातें बताई जावें और उनके अनुसार उनसे कार्य कराया जावे।

लड़कों के बहुतसे आपसी झगडे व्यक्तिगत मिथ्या अभिमान से उत्पन्न होते हैं। कोई लड़का अपने को औरों से अधिक बलवान समझकर उनका अनादर करता है, कोई पढ़ने लिखने में बहुत अधिक चञ्चल होने के कारण दूसरो को मूर्ख समझता है और कोई सीधे स्वभाव वाला विद्यार्थी उपद्रवी लड़को से मन ही घृणा करता है । इन अवस्थाओं में बहुधा अनबन हो जाती है और लड़के एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयत्न करते हैं। कोई-लडके अपने पिता के धन या उच्च पद के अभिमान में दूसरे लड़को के सामने दून की हांकते हैं और यदि कोई लड़का उनके बात का खण्डन कर देता है तो वे उससे बदला लेने की घात में रहते हैं। किसी-किसी विद्यार्थी का स्वभाव ही ऐसा दूषित हो है कि वह अपने मिथ्या महत्व के आगे किसी भी लडके का महत्व सहन ही नहीं कर सकता । कई-पको में अपनी पोशाक ही ऐसा अभिमान होता है कि वे दूसरे लड़को से सीधे बात ही नहीं करते और नम्र से नम्र प्रश्न का उत्तर बड़ी ऐंठ के साथ देते है यहाँ कदाचित् यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि इन दुर्गुणों से केवल लड़को की ही नहीं, किन्तु उनके माता-पिता की बड़ी निन्दा होती है।

लड़को और विद्याथियो में कुसगति से बड़े-बड़े दोष उत्पन्न जाते हैं, इसलिये माता-पिता को यह बात अवश्य देखना चाहिए कि लड़का किन लोगो की संगति में रहता है। कभी-कभी बुरे और नीच लोग भी स्वार्थ-वश अथवा अपनी दुष्प्रकृति के कारण कम उमर के लड़की को दुराचरण सिखाते हैं । ऐसे लोगो की संगती