सामग्री पर जाएँ

विकिस्रोत:बॉट

विकिस्रोत से

बॉट (bot; रोबोट का लघु रूप) पूरी तरह स्वचालित या अर्ध-स्वचालित प्रक्रियाएँ या प्रोग्राम हैं जो विकिस्रोत पर पृष्ठों को आंशिक अथवा बिना किसी प्रत्यक्ष मानवीय पर्यवेक्षण के संपादित करते हैं। इनका प्रयोग ऐसे कार्यों के लिए किया जाता है जिन्हें पुनरावर्ती रूप से बार-बार करना हो और यह किसी मानव खाते द्वारा करने में बहुत आधिक थकाऊ हो। ऐसे कार्य भी, जो पुनरावर्ती हैं और जिनके लगातार करने से हाल के बदलावों में अत्यधिक लॉग फ्लडिंग हो सकती है, बॉट द्वारा करने की सलाह दी जाती है।

चूँकि, बॉट संभावित रूप से सर्वर संसाधनों पर दबाव डाल सकते हैं या गलती से विकिस्रोत को बाधित या ख़राब कर सकते हैं, बॉट्स को मानक नीति (standard bot policy) का पालन करना चाहिए। यह मानक नीति मेटा पर घोषित है और ऐसे सभी विकिप्रकल्पों पर लागू होती है जहाँ कोई स्थानीय बॉट नीति नहीं है। हिंदी विकिस्रोत पर भी यही मानक बॉट नीति स्वयमेव लागू है। बॉट्स, जो पॉलिसी का पालन नहीं करते हैं, उन्हें तुरंत ब्लॉक किया जा सकता है, कम-से-कम उस अवधि तक, जब तक कि ऑपरेटर ने संबंधित मुद्दे या गैर-अनुपालन को सुलझा न ले।