अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/अम्बेदकर, डाक्टर भीमराव

विकिस्रोत से
अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश  (1943) 
द्वारा रामनारायण यादवेंदु

[ २५ ]

अम्बेदकर, डाक्टर भीमराव--सन् १८९३ मे डा० भीमराव अम्बेदकर का जन्म हुआ। इनके पिता फौज मे अफसर थे। बम्बई के रत्नागिरि दपोली ग्राम में रहते थे। प्रारम्भिक शिक्षा इसी ग्राम की पाठशाला में हुई। इसके बाद सतारा के हाईस्कूल में शिक्षा प्राप्त की। फिर बम्बई के एलफिंस्टन काॅलेज में भर्ती हुए। श्रीमान् वडोदा-नरेश ने इन्हें छात्रवृत्ति देना आरम्भ कर दिया। जब बी० ए० पास कर लिया तव वह वडोदा गये और वहॉ इन्हें फ़ौज में लेफ्टिनेट बना दिया गया। उपरान्त वडोदा-नरेश ने छात्रवृति
[ २६ ]
पाकर आप कोलम्बिया विश्वविद्यालय (अमेरिका) गये और वहाँ अर्थशास्त्र तथा समाज-विज्ञान की शिशा प्राप्त की तथा विश्वविद्यालय से एम०ए०, पीएच०डी० की पदवियाॅ प्राप्त की। सन् १९०७ में वह सिडेनह्म कालेज बम्बई मे अर्थशास्त्र के प्रोफेसर नियुक्त हुए। फिर वह जर्मनी तथा लन्दन विशेष अध्ययन के लिये गये और वहाॅ जाकर अर्थशास्त्र मे लन्दन-विश्व-विद्यालय से डी० एस्सी० की पदवी प्राप्त की।सन् १९२६ में मुद्रा-कमीशन के समक्ष इन्होने अपना वक्तव्य दिया। 'वहिष्कृत हितकारिणी सभा' की इन्होने स्थापना की और "वहिष्कृत भारत" नामक समाचार-पत्र का संपादन किया। १९३०-३२ में गोलमेज-परिषद् लन्दन में भारत के दलित वर्ग की ओर से सरकार द्वारा प्रतिनिधि मनोनीत होकर गये। सन् १९३३ में सयुक्त पार्लमेटरी कमिटी के समक्ष बयान दिया। सन् १९६५-३६ मे भारतीय सीमानिर्धारण-कमिटी के सदस्यो के सामने अपने वक्तव्य दिया। सन् १९३२ मे हुए पूना-समझौता के समय से आपका राजनीति मे विशेष महत्व है। पूना-समझौता पर आपने भी हस्ताक्षर किये। अर्थशास्त्र विषय पर आपने कई खोज-पूर्ण पुस्तके लिखी हैं। राजनीति के उच्चकोटि के विद्वान् हैं। दलित वर्ग में पृथक्वादी दल-विशेष के

सबसे योग्य और प्रसिद्ध नेता आप हैं। आप दलित वर्ग के लिए पृथक् निर्वाचन चाहते हैं। आप 'पाकिस्तान' के भी पोषक हैं। सन् १९४१ के बाद जुलाई सन् १९४२ में जब वाइसराय की कार्यकारिणी के सदस्यों की संख्या बढ़ाई गई, तब इस कार्यकारिणी में डा० अम्बेदकर को मज़दूर-विभाग का सदस्य बनाया गया।