अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/आनुपातिक प्रतिनिधित्व
आनुपातिक प्रतिनिधित्व--यह एक प्रकार की निर्वाचन-प्रणाली
है। निर्वाचन में उम्मीदवार की सफलता के लिए कम-से-कम आवश्यक मत
निर्धारित कर दिये जाते है। जितने उम्मीदवार किसी चुनाव के लिए खड़े
होते हैं, उनमें से मतदाता नाम छॉटकर अपनी इच्छानुसार लिखता है,
और जिस उम्मीदवार को वह चाहता है उसके नाम के सामने नम्बर १ लिख
देता है। इसके बाद दूसरे उम्मीदवार के सामने, जिसे वह चाहता है, २
लिख देता है, इसी प्रकार यह सिलसिला चलता है।
अब यदि मत-गणना करते समय यह परिणाम प्रकट हो कि १ नम्बर के उम्मीदवार को निर्धारित सख्या से अधिक मत प्राप्त हुए हैं तो वह अधिक मत उस उम्मीदवार के मतो मे जोड़ दिये जायँगे जिसे सबसे अधिक मतदाताओं ने नम्बर २ दिया है। इसी प्रकार यदि उसके मत भी निर्धारित संख्या से अधिक हो जायँ तो तीसरे नम्बर के उम्मीदवार को अधिक मत दे दिये जायँगे। इसी प्रकार आगे भी होता रहेगा। स्विट्जरलैण्ड में यह प्रणाली प्रचलित है।