अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/ऐलबर्ट लेव्रन

विकिस्रोत से

[ ६७ ]

ऐलबर्ट लेव्रन--फ्रान्स-प्रजातंत्र के राष्ट्रपति थे। २९ अगस्त सन् १८७१ को जन्म हुआ। पहले इञ्जीनियर थे। सन् १९०० में राजनीतिक में प्रवेश किया। सन् १९११-१३ में उपनिवेश-मंत्री रहे। इन्ही दिनो कुछ समय तक युद्ध-मंत्री के पद पर भी कार्य किया। सन् १९२० में क्रान्तिकारी समाजवादी दल के प्रतिनिधी चुने गये। सन् १९३० में सीनेट के अध्यक्ष निर्वाचित किये
[ ६८ ]
गये। मई १९३२ में आपको, राष्ट्रपति डूमर्ग की हत्या के बाद, फ्रान्स का

राष्ट्रपति चुना गया। ५ अप्रैल १९३६ को वह फ्रांस के राष्ट्रपति पुनः ७ वर्ष के लिए चुने गये। १९३८ में राष्ट्रपति ऐलवर्ट लेब्रन ने ब्रिटेन के राजा-रानी को पेरिस में दावत दी और अप्रैल १९३९ में सरकारी तौर पर लन्दन गये और ब्रिटिश सम्राट् के मेहमान हुए। लेब्रन अपने राष्ट्रपति-पद के कार्यकाल मे फ्रान्स के विधान के अनुकूल ही व्यवहार करने को वाधित थे, किन्तु निजी तौर पर वह सदैव अपने जनतावादी विचारो की दुहाई देते रहे।