अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/केन्द्रियतावाद

विकिस्रोत से

[ ९० ] केन्द्रियतावाद--इस राजनीतिक प्रणाली के अनुसार देश के समस्त प्रान्तो का शासन एक केन्द्रीय सरकार द्वारा होता है। इसके विपरीत संध-शासन में प्रत्येक प्रान्त तथा राज्य स्वतन्त्रता से अपना शासन-प्रबन्ध करता है।