अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/केन्द्रीय धारा-सभा
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
←केन्द्रीय असेम्बली कांग्रेस-दल | अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश (1943) द्वारा |
कैटालोनिया→ |
[ ९० ] केन्द्रीय धारा-सभा(Central Assembly)--यह ब्रिटिश भारत की भारतीय धारा-सभा के बड़े संगठन का नाम है। इसकी स्थापना, मान्टेग्यू-चेम्सफर्ड सुधार-योजना के अनुसार, सन् १९२० में, हुई थी। तब से यद्यपि सन् १९३५ का नया शासन-विधान प्रान्तो में लागू हो चुका है, तथापि भारतीय व्यवस्थापिका सभा में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।