सामग्री पर जाएँ

अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/जिबूटी

विकिस्रोत से
अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश
रामनारायण यादवेंदु

पृष्ठ १३५

 

जिबूटी--लाल-सागर के पश्चिमी समुद्र-तट पर फ्रान्सीसी शुमालीलैण्ड का एक प्रधान नगर है । यह उपनिवेश उत्तर मे इरीट्रिया, दक्षिण मे ब्रिटीश शुमालीलैण्ड और पूर्व मे अबीसीनिया से घिरा हुआ है । जिबूटी से अबीसिनिया की राजधानी अछीस अबाबा तक रेलवे है, जिसकी मालिक एक फ्रान्सीसी कम्पनी है । जिबुटी अबीसीनिया का समुद्री निकास भी है । इसलिए इटली फ्रान्सीसी अधिकार को इस देश से निकाल देना चाहता है ।