सामग्री पर जाएँ

अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/जो़रा, प्रथम

विकिस्रोत से
अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश
रामनारायण यादवेंदु

पृष्ठ १३५ से – १३६ तक

 

जो़रा, प्रथम--मार्च १९३९ तक अलबानिया का राजा, असली नाम अहमद ज़ोरा । ८ अक्टूबर १८९५ को ज़ोग़ोली के सम्पत्र मुसलिम वंश मे जन्म हुआ । विश्व-युद्ध मे आस्ट्रिया की ओर से लडा़ई मे भाग लिया । सन् १९२० में अलवानिया के स्वराष्ट्र-विभाग का मत्री बना और '२२ में प्रधान मंत्री। त्यागपत्र देना पड़ा तथा सन् १९२४ में यूगोस्लाविया भाग जाना पड़ा। सन् १९२५ में अलबानिया वापस आया। अपने प्रतिद्वन्दी विशप फाननोली को हटाकर स्वयं राष्ट्रपति और सन् १९२८ में बादशाह बन गया। नरमी के साथ देश में सुधार करने शुरू किये। जोग के मुसोलिनी का पक्षपाती होने और इटली के उक्त तानाशाह का कुछ ही दिन पहले जोग के नवजात पुत्र का धर्मपिता बनने के बावजूद मार्च १९३९ में इटली की सेना ने यकायक अलबानिया पर आक्रमण करके देश पर जब कब्ज़ाकर लिया तो जोग सपरिवार विदेश को भाग गया और इस समय वह इॅगलैण्ड मे शरण लिये हुए है।