एम.ए. हिंदी पाठ्यक्रम मिजोरम विश्वविद्यालय

विकिस्रोत से
पाठ्यक्रम एम.ए. हिंदी मिजोरम विश्वविद्यालय  (2022) 
द्वारा हिंदी विभाग मिजोरम विश्वविद्यालय
[  ]

हिंदी- विभाग

मिज़ोरम विश्वविद्यालय, आइजोल

मिज़ोरम

Department of Hindi

Mizoram University, Aizawl

Mizoram

राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के अनुरूप द्विवर्षीय स्नातकोत्तर हिन्दी पाठ्यक्रम

As Per NEP-2020

Two Year M.A. Hindi Syllabus

अगस्त, 2022 से प्रभावी

Implemented w.e.f. August, 2022

मिज़ोरम विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद की बैठक, दिनांक: 13.07.2022 द्वारा अनुमोदित

Approved by Academic Council, MZU Meeting held on 13.07.2022

[  ]________________

पाठ्यक्रम का उद्देश्य

इस पाठ्यक्रम के अध्ययन के उपरांत विद्यार्थी : i) हिंदी भाषा और साहित्य के गहन अध्ययन की तकनीक सीख सकेंगे।

ii) हिंदी भाषा की रचनात्मक परंपरा का ज्ञान प्राप्त करने के साथ-साथ स्वयं की रचनात्मक क्षमता का विकास कर सकेंगे।

iii)साहित्य के प्रति आलोचनात्मक दृष्टि का निर्माण कर सकेंगे। सामाजिक एवं मानवीय मूल्यों और सम्बन्धों के प्रति संवेदनशील हो सकेंगे और iv) समाज में इन मूल्यों के संवर्धन में योगदान कर सकेंगे। v) शोध की बुनियादी अवधारणा एवं प्रक्रिया को समझ सकेंगे। Page 2 of 36 [  ]________________

पाठ्यक्रम विवरण (Course Structure) सेमेस्टर Semester कोर्स का प्रकार Course Type प्रथम सेमेस्टर डिसिप्लिनरी मेजर 1st Semester Disciplinary Major क्रेडिट कोर्स की संख्या अंक Credits 09 No of Course 3 Marks 300 इंटर - डिसिप्लिनरी मेजर Inter-Disciplinary Major डिसिप्लिनरी माइनर 03 Disciplinary Minor इंटर - डिसिप्लिनरी माइनर Inter-Disciplinary Minor फील्ड प्रोजेक्ट Field Project कुल 1818 18 12 (3x3 Credits) 1 100 02 (1x3 Credits) 1 100 (1x2 Credits) 02 1 100 (1x2 Credits) 04 1 100 (1x4 Credits) 20 7 700 द्वितीय सेमेस्टर Total डिसिप्लिनरी मेजर 09 3 300 2nd Semester Disciplinary Major (3x3 Credits) इंटर-डिसिप्लिनरी मेजर 03 1 100 Inter-Disciplinary Major (1x3 Credits) डिसिप्लिनरी माइनर 02 1 100 Disciplinary Minor (1x2 Credits) इंटर - डिसिप्लिनरी माइनर 02 1 100 Inter-Disciplinary Minor (1x2 Credits) फील्ड प्रोजेक्ट 04 1 100 Field Project (1x4 Credits) कुल 20 20 7 700 Total तृतीय सेमेस्टर डिसिप्लिनरी मेजर 06 2 200 3rd Semester Disciplinary Major (2x3 Credits) डिसिप्लिनरी माइनर 02 1 100 Disciplinary Minor (1x2 Credits) इंटर - डिसिप्लिनरी माइनर 02 1 100 Inter-Disciplinary Minor (1x2 Credits) फील्ड प्रोजेक्ट 04 1 100 Field Project (1x4 Credits) लघु शोध-प्रबंध 06 1 100 (1x6 Credits) Dissertation कुल Total चतुर्थ सेमेस्टर 4th Semester डिसिप्लिनरी मेजर (वैकल्पिक) Disciplinary Major (Optional) फील्ड प्रोजेक्ट Field Project लघु शोध प्रबंध Dissertation 20 |0 ठ 20 6 600 04 1 100 04 (1x4 Credits) 1 100 (1x4 Credits) 12 1 100 (1x12 Credits) 20 3 300 कुल Total संपूर्ण पाठ्यक्रम के दौरान कुल 80 23 2300 Total for entire programme Page 3 of 36 [  ]________________

कोर्स विवरण / Details of Courses SI. Course Code Name of Course No. Type of Course Credits Total Merks Distribution Credits (Scaled) LT P HIN/Mj/500 1st Semester: Total Credits = 20 (DMj= 9 Credits; IMj= 3 Credits; DMn= 2 Credits; IMn= 2 Credits; FP= 4 Credits) हिंदी साहित्य का इतिहास ( काव्य ) 1 2 HIN/Mj/501 Hindi Sahitya Ka Itihas (Kavya) आरंभिक हिंदी कविता Disciplinary Major 3 00 3 100 Disciplinary 3 0 0 3 100 Aarambhik Hindi Kavita Major 3 HIN/Mj/502 भारतीय एवं पाश्चात्य काव्यशास्त्र Disciplinary 3 0 0 3 100 Bharatiya Evam Pashchatya Kavyashastra 4 HIN/Mj/503 व्यावहारिक हिंदी व्याकरण Vyavaharik Hindi Vyakaran Major Inter-Disciplinary Major 3 00 3 100 5 HIN/Mn/504 हिंदी आलोचना Hindi Aalochana Disciplinary Minor 2002 100 6 HIN/Mn/505A संप्रेषणपरक हिंदी Sampreshanparak Hindi HIN/Mn/ 505B आपदा जोखिम कमी और प्रबंधन Aapada Jokhim: kami Aur Prabandhan Inter-Disciplinary Minor 200 2 100 7 HIN/FP/506 परियोजना कार्य | Pariyojana Karya-l Field Project 0 0 4 4 100 2nd Semester: Total Credits = 20 (DMj= 9 Credits; IMj= 3 Credits; DMn= 2 Credits; IMn= 2 Credits; FP= 4 Credits) 8 HIN/Mj/550 हिंदी साहित्य का इतिहास (गद्य) Hindi Sahitya Ka Itihas (Gadya) 9 HIN/Mj/551 आधुनिक हिंदी कविता Aadhunik Hindi Kavita 10 HIN/Mj/552 हिंदी भाषा एवं भाषा- विज्ञान 11 HIN/Mj/553 Hindi Bhasha Evam Bhasha Vigyan प्रयोजनमूलक हिंदी 12 Prayojanmulak Hindi HIN / Mn/554 हिंदी नाटक एवं निबंध Hindi Natak Evam Nibandh 13 HIN/Mn/555 कंप्यूटर में हिंदी अनुप्रयोग Computer Mein Hindi Anuprayog 14 HIN/FP/556 परियोजना कार्य - || Pariyojana Karya-Il Disciplinary Major 3 0 0 3 100 Disciplinary 3 Major 0 3 100 Disciplinary 3 0 0 3 100 Major Inter-Disciplinary Major 3 Disciplinary Minor Inter-Disciplinary Minor N 2 o о о 3 100 0 2 100 20 0 2 100 Field Project 0 0 4 4 100 3rd Semester:Total Credits = 20 (DMj= 6 Credits; DMn= 2 Credits; IMn= 2 Credits ;FP= 4 Credits; Dissertation-6 Credits) 15 HIN/Mj/600 हिंदी कथा - साहित्य Hindi Katha Sahitya Disciplinary Major 3 00 3 100 16 HIN/Mj/601 पूर्वोत्तर भारत और हिंदी साहित्य Disciplinary 3 0 0 3 100 17 Purvottar Bharat Aur Hindi Sahitya HIN/M/602 हिंदी गद्य साहित्य : विविध विधाएँ Major Disciplinary 2 0 0 2 100 Page 4 of 36 [  ]________________

18 HIN/Mn/603 हिंदी में रचनात्मक लेखन Minor Inter-Disciplinary Minor 2 0 0 2 100 0 0 4 4 100 20 4 6 100 19 HIN/FP/604 20 HIN/Mj/605 20 Hindi Mein Rachanatmak Lekhan परियोजना कार्य ||| Pariyojana Karya-III लघु शोध प्रबंध - Laghu Shodh Prabandh-l Field Project Dissertation ० 4th Semester : Total Credits = 20 (DMj= 4 Credits; FP= 4 Credits; Dissertation 12 Credita) 27 HIN/Mj/650A कबीर : विशेष अध्ययन Kabir: Vishesh Adhyayan 21 HIN/Mj/650B प्रेमचंद : विशेष अध्ययन Disciplinary Major (Optional) 40 0 4 100 222 HIN/FP/651 Premchand: Vishesh Adhyayan परियोजना कार्य - IV Field Project 00 4 4 100 Pariyojana Karya-IV 23 HIN/Mj/652 लघु शोध प्रबंध || 1 Dissertation 0 0 12 100 Laghu Shodh Prabandh-II 2 प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर में तीन-तीन डिसिप्लिनरी मेजर कोर्स 3-3 क्रेडिट के हैं। तृतीय सेमेस्टर में दो डिसिप्लिनरी मेजर कोर्स 3-3 क्रेडिट के हैं। चतुर्थ सेमेस्टर में 4 क्रेडिट का एक डिसिप्लिनरी मेजर कोर्स है, जिसमें दो विकल्प (HIN/4/DMj/21A तथा HIN/4/DMj/21B) उपलब्ध हैं। इन विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चुनाव विद्यार्थी को करना होगा। प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर में 3-3 क्रेडिट के एक-एक इंटर - डिसिप्लिनरी मेजर कोर्स तथा एक-एक इंटर-डिसिप्लिनरी माइनर कोर्स हैं। इंटर - डिसिप्लिनरी मेजर कोर्स तथा इंटर - डिसिप्लिनरी माइनर कोर्स हिंदी के साथ-साथ विश्वविद्यालय के दूसरे विषयों के स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए भी उपलब्ध होंगे। हिंदी के विद्यार्थी भी स्वेच्छा से विश्वविद्यालय के किसी भी विषय के इंटर- डिसिप्लिनरी मेजर कोर्स तथा इंटर-डिसिप्लिनरी माइनर कोर्स का चयन कर सकते हैं। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर में 2- 2 क्रेडिट के एक-एक डिसिप्लिनरी माइनर कोर्स हैं। इसके अतिरिक्त चारों सेमेस्टर में 44 क्रेडिट के एक-एक फील्ड प्रोजेक्ट के कोर्स हैं। तृतीय सेमेस्टर में 6 क्रेडिट का एक डीज़र्टेशन (लघु शोध प्रबंध) का कोर्स है। चतुर्थ सेमेस्टर में 4 क्रेडिट के एक वैकल्पिक डिसिप्लिनरी मेजर कोर्स और 4 क्रेडिट के एक-एक फील्ड प्रोजेक्ट के कोर्स के साथ 12 क्रेडिट का एक डीज़र्टेशन (लघु शोध प्रबंध) का कोर्स है। इस प्रकार स्नातकोत्तर के 4 सेमेस्टर में कुल 23 कोर्स हैं और सभी कोर्स 100-100 अंक के हैं। शिक्षण एवं परीक्षा का माध्यम हिंदी होगा। कोर्स संख्या HIN/3/Diss/20 में लघु शोध-प्रबंध तृतीय सेमेस्टर के प्रारंभ में ही किसी एक विषय का चयन विद्यार्थी को करना होगा तथा उस विषय पर शोध - प्रस्ताव तैयार करना होगा। उसी शोध विषय एवं शोध- प्रस्ताव के अनुरूप चतुर्थ सेमेस्टर में कोर्स संख्या HIN/4/Diss/23 के अंतर्गत विद्यार्थी को 40 से 50 पृष्ठ का एक लघु शोध-प्रबंध लिखकर निर्धारित समय पर विभाग में जमा करना होगा। इस पत्र हेतु सभी विद्यार्थियों के शोध-निर्देशक का निर्धारण विभाग के द्वारा तृतीय सेमेस्टर में किया जाएगा। प्रस्तुत पाठ्यक्रम में एक वर्ष (दो सेमेस्टर) के पश्चात विद्यार्थी के पास कोर्स छोड़ने का विकल्प होगा और तब उसे एक वर्षीय पी. जी. डिप्लोमा की उपाधि प्रदान की जाएगी। कुल क्रेडिट: 80 DMj = 28 (3x8 + 4x1) IMn = 6 (2x3) IMj = 6 (3x2) DMn = 6 (2x3) FP = 16 (4x4) Dissertation = 18 (6x1 + 12x1) कुल अंक : 23x100 = 2300 Page 5 of 36

This work is in the public domain in the United States because it was first published outside the United States (and not published in the U.S. within 30 days), and it was first published before 1989 without complying with U.S. copyright formalities (renewal and/or copyright notice) and it was in the public domain in its home country on the URAA date (January 1, 1996 for most countries).

 

यह कार्य भारत में सार्वजनिक डोमेन है क्योंकि यह भारत में निर्मित हुआ है और इसकी कॉपीराइट की अवधि समाप्त हो चुकी है। भारत के कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के अनुसार लेखक की मृत्यु के पश्चात् के वर्ष (अर्थात् वर्ष 2024 के अनुसार, 1 जनवरी 1964 से पूर्व के) से गणना करके साठ वर्ष पूर्ण होने पर सभी दस्तावेज सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आ जाते हैं।


यह कार्य संयुक्त राज्य अमेरिका में भी सार्वजनिक डोमेन में है क्योंकि यह भारत में 1996 में सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आया था और संयुक्त राज्य अमेरिका में इसका कोई कॉपीराइट पंजीकरण नहीं है (यह भारत के वर्ष 1928 में बर्न समझौते में शामिल होने और 17 यूएससी 104ए की महत्त्वपूर्ण तिथि जनवरी 1, 1996 का संयुक्त प्रभाव है।