सामग्री पर जाएँ

देव और बिहारी

विकिस्रोत से
देव और बिहारी  (११८२) 
द्वारा कृष्ण बिहारी मिश्र

गंगा-पुस्तकमाला का बारहवाँ पुष्प

देव और विहारी

लेखक

कृष्ण बिहारी मिश्र बी० ए०, एल-एल० बी०

(साहित्य समालोचक-संपादक)


प्रकाशक

गंगा-पुस्तकमाला-कार्यालय

२९-३०, अमीनाबाद-पार्क

लखनऊ


द्वितीयावृत्ति

रेशमी शिल्द २)]
[सदी १।।।)
सं. ११८२ वि०
{{rh|हिंदी-नवरत्न ४, ५)| कालिदास और भवभूति १।।)

साँचा:Rhrh

मतिराम-ग्रंथावली (,,) ४)
कालिदास और शेक्स-
भवभूति,,।), १०)
पियर २), २॥)

विश्व-साहित्य ॥), २) मौलाना रूम और उनका साहित्य-संदर्भ (छप रहा " काव्य है) लगभग २), २) मौलाना हाली और उनका हिंदी ॥), 2) काव्य साहित्यालोचन २,३) नैषध-चरित-चर्चा साहित्य-मीमांसा समालोचनादर्श हिंदी-साहित्य-विमर्श साधना प्राचीन साहित्य अंतस्तल मेघदूत-विमर्श उद्भ्रांत प्रेम हिंदी-मेघदूत-विमर्श तरंगिणी "विहारी की सतसई (पद्म नवजीवन वा प्रेमलहरी । सिंह) ४७ वेणीसंहार की आलोचना । पद्य परीक्षा (बेताब) ११) | नवरस सब प्रकार की पुस्तकों के मिलने का पता- गंगा-पुस्तकमाला-कार्यालय २६-३०, अमीनाबाद-पार्क, लखनऊ

यह कार्य भारत में सार्वजनिक डोमेन है क्योंकि यह भारत में निर्मित हुआ है और इसकी कॉपीराइट की अवधि समाप्त हो चुकी है। भारत के कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के अनुसार लेखक की मृत्यु के पश्चात् के वर्ष (अर्थात् वर्ष 2024 के अनुसार, 1 जनवरी 1964 से पूर्व के) से गणना करके साठ वर्ष पूर्ण होने पर सभी दस्तावेज सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आ जाते हैं।


यह कार्य संयुक्त राज्य अमेरिका में भी सार्वजनिक डोमेन में है क्योंकि यह भारत में 1996 में सार्वजनिक प्रभावक्षेत्र में आया था और संयुक्त राज्य अमेरिका में इसका कोई कॉपीराइट पंजीकरण नहीं है (यह भारत के वर्ष 1928 में बर्न समझौते में शामिल होने और 17 यूएससी 104ए की महत्त्वपूर्ण तिथि जनवरी 1, 1996 का संयुक्त प्रभाव है।