जाओ जो स्वप्न तुम देख रही हो उसमें केवल हम और तुम हैं । संसार का आभास भी नहीं । मैं संसार में एक दिन और जीना सुख लेते हुए जीवन की विभिन्न अवस्थाओं का समन्वय करने का प्रयत्न कर रहा हूँ । न मालूम कब से मनुष्य इस भयानक सुख का अनुभव कर रहा है । मैं उन मनुष्यों में अपवाद नहीं हूँ । क्योंकि यह सुख भी तुम्हारे स्वतंत्र मुख की संतति है । वह आरम्भ है यह परिणाम है । फिर भी घर
बसाना पड़ेगा । फिर वही समस्याएँ सामने आवेंगी । तब तुम्हारा यह
स्वप्न भंग हो जायेगा । पृथ्वी ठोस और कंकरीली रह जायगी । फूल हवा में बिखर जाएगे । आकाश का विराट् मुख समस्त आलोक को पी
जायेगा । अंधकार केवल अधंकार में झुँझलाहट भरा पश्चात्ताप जीवन
को अपने डंकों से क्षत विक्षत कर देगा । इसलिए लैला ! भूल जाओ ।
तुम चारयारी बेचती हो । उस से सुना है चोर पकड़े जाते हैं । किंतु
अपने मन का चोर पकड़ना कहीं अच्छा है । तुम्हारे भीतर जो तुमको
चुरा रहा है उसे निकाल बाहर करो । मैंने तुमसे कहा था कि बहुत से
ऐसे पुराने सिक्के खरीदूँगा तुम अब की बार पश्चिम जाओ तो खोजकर
ले आना । मैं उन्हें अच्छे दामों पर ले लूँगा । किंतु तुमको
खरीदना अपने को बेचना है । इसलिए मुझ से प्रेम करने की भूल तुम न करो ।
हाँ अब कभी इस तरह पत्र न भेजना क्योंकि वह सब व्यर्थ है ।
रामेश्वर
मैं एक सास में पत्र पढ़ गया तब तक लैला मेरा मुँह देख रही थी ।
मेरा पढना कुछ ऐसा ही हुआ जैसे लोग सपने में बर्राते हैं । मैंने
उसकी ओर देखते हुए वह कागज उस लौटा दिया । उसने पूछा -
इसका मतलब ?
मतलब ! वह फिर किसी समय बताऊँगा । अब मुझे जलपान करना
है । मैं जाता हूँ । - कहकर मैं मुड़ा ही था कि उसने पूछा - आपका
पृष्ठ:आँधी.djvu/१२
दिखावट
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
५
आँँधी