सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१६१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१४९
खेती की पैदावार भोज्य पदार्थ

गमनागमन खेती की पैदावार-भोज्य पदार्प १४१ पैदावार होती है। दक्षिण अमेरिका में ब्राजीन और परेग्वे (Pnrnguay) में इसकी बहुत पैदावार होती है किन्तु इसका व्यापार नहीं होता । संयुक्तराज्य अमेरिका को फ्लोरिडा ( Florida ) नामक रियासत बहुत नारंगियों उत्पन्न करती है । एक प्रकार से यों कहना चाहिए कि यहाँ से ही नारंगियाँ सारे देश को भेजी जाती हैं । पश्चिमीय द्वीप समूह ( West Indies ) में भी नारंगियों की बहुत पैदावार होती है, किन्तु विदेशों को यहाँ से नारंगियों नहीं भेजा जातीं । कैलीफोर्निया की रियासत में भी नीबू और नारंगी के बहुत बाग हैं । एशिया में नारंगी की बहुत कम पैदावार होती है । चीन, जापान और भारतवर्ष मे ही थोड़ी सी नारंगी उत्पन्न होती है । नारंगी अष्ण कटिबंध तथा भूमध्य सागर की जलवायु में खूब पैदा होता है ! ब्राजील और परेग्वे (Paraguay) में नारंगी के लिए प्राकृतिक स्थिति इतनी अनुकूल है कि नारंगी के जंगली पेड़ बहुत मिलते हैं और नारंगी जंगली अवस्था में उत्पन्न होती है । भूमध्य सागर के देशों में नारंगी का धंधा बहुत उन्नत अवस्था में हैं क्योंकि वहाँ पाला नहीं पड़ता और के साधन उपलब्ध होने से शीघ्र ही योरोपीय देशों को भेजा जा सकता है। स्पेन संसार में सबसे अधिक नारंगियाँ विदेशों को भेजता है। स्पेन का भूमध्य सागर ( Mediterranean Sen) का भूमध्य सागर के प्रदेश वैलेन्शिया नारंगी उत्पन्न करने में मुख्य है। देश स्पेन अधिकतर अपनी नारंगी ब्रिटेन और जरमनी को भेजता है । यो घोड़ी नारंगी फ्रांस, बैलजियम, डेनमार्क तपा नावें स्वीडन को भी जाती हैं। स्पेन की नारंगी की कुल पैदावार ४ करोड़ बाक्सों ( ७० पौड प्रति बाक्स ) के लगभग प्रतिवर्ष होती है। इटली का नारंगी उत्पन्न करने वालों में छटा नम्बर है किन्तु नारंगी विदेशों को मेजने में इटली दूसरा महत्वपूर्ण देश है । इटली की नारंगी की पैदावार प्रति वर्ष एक करोड़ बाक्स (७० पौड प्रति बास ) के लगभग होती है जिसका ४० प्रतिशत विदेशों को भेज दिया जाता है। पिछले दिनों में जब से यहूदी पैलेस्टाइन में जाकर बसे हैं उन्होंने वैज्ञानिक ढंग से नारंगी के बड़े बड़े बाग लगाये हैं, इस कारण पैलेस्टाइन भी प्रतिवर्ष बहुत सी नारंगी विदेशों को भेज देता है। यहाँ तक कि वह इटली से भी अधिक नारंगी बाहर भेजता है। १९३६ में तो पैलेस्टाइन से १२,५००,००० बाक्स नारंगी विदेशों को भेजी गई । इनके अतिरिक्त अनजीरिया, सीरिया, मिश्र, ग्रीस, ट्यूनीसिया, टकी, . . .