सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२२८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२१८
आर्थिक भूगोल

आर्थिक भूगोल घनी आबादी के कारण लोहे की अत्यधिक माँग, · तथा रेलवे लाइनों का विस्तार, ये कुछ ऐसी सुविधायें हैं जिनके कारण आज भी पिटस्वर्ग इस धन्धे का प्रमुख केन्द्र बना हुआ है । झोल प्रदेश में लोहे और स्पात का धन्धा ईरी ( Erie) झील के डैट्रायट ( Detroit), क्लीवलैंड ( Cleveland) झील-प्रदेश और बफेलो इत्यादि बन्दरगाहों, मिचिगन मील के (Lake Regirn) सिरे के केन्द्रों में शिकागो ( Chicago), गारी (Gary) जिलों में, तथा सुपीरियर झील (Superior Lake) के प्रदेश में इलिय ( Dulath) में केन्द्रित है। इन केन्द्रों को एक बड़ी सुविधा यह है कि मीलों पर स्थित होने के कारण लोहा तथा कोयला इत्यादि सुविधा तथा कम खर्च से वहाँ तक पहुँच सकता है। यह केन्द्र लोहे और स्पात के बाजार से दूर पर है। बात. यह है कि यह केन्द्र घनी आबादी तथा औद्योगिक प्रदेश में नहीं है। इस कारण इन कारखानों मैं तैयार होने वाले लोहे और स्पात की मांग उस प्रदेश में नहीं है। किन्तु कच्चे माल के मिलने की सुविधा होने के कारण तथा यातायात ( Transportation ) की सुविधा होने के कारण यह प्रदेश इस धन्धे की दृष्टि से अत्यन्त महत्त्वपूर्ण बन गया है। अटलांटिक समुद्र से मिले हुए प्रदेश में मध्य अटलांटिक का प्रदेश महत्वपूर्ण है। न्यूयार्क ( New York )फिलेडेलफिया, ( Philadel- phin ) तथा बाल्टीमोर ( Bultimore ) के प्रदेश इसके मुख्य केन्द्र हैं। इस प्रदेश को दो मुख्य सुविधा प्राप्त हैं। प्रथम यह प्रदेश अत्यन्त धने प्राबादी के प्रौद्योगिक प्रदेश हैं। दूसरे समुद्र के समीप होने से तैयार माल विदेशी को आसानी से भेजा जा सकता है तथा क्यूबा ( Cubn) और चिली ( Cuile ) से कच्चा लोहा श्रासानी से पा सकता है। मध्य अटलांटिक का ही प्रदेश ऐसा है जहा स्थानीय आवश्यकता से अधिक लोहा और स्लील तैयार होता है। दक्षिण आपलेशियन के अल्बामा ( Albama ) राज्य में लोहा . और स्टील तैयार करने की जैसी सुविधा है वैसी अन्य किसी भी देश में नहीं है। अल्यामा प्रान्त में ब्रिमिंगहम ( Birmingham ) जिले तोहा, कोयला, तपा लाइमाटोन तीनों ही पास पास मिलते हैं। इस कारण यह प्रदेश लोहे के धन्धे की दृष्टि से उन्नति कर रहा है। यातायात के साधनों की भी यह सुविधा है। इस कारण दक्षिण में लोहे और स्पात की बढ़ती .