सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३०३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२९३
व्यापारिक मार्ग तथा व्यापारिक केंद्र

व्यापारिक मार्ग तथा व्यापारिक केन्द्र २६३ दक्षिण अमेरिका के मुख्य बंदरगाह रायोडी जैनरो, न्यूना सार्यस, बोल- परैजा, मांटविडियो ग्वेक्किल तथा बहिया बलंका हैं। दक्षिण अमेरिका न्यूना सार्यस ( Buenos Aires ) अरजैनटाइन की राजधानी है और प्लेट नदी पर स्थित है। नदी छिछली है इस कारण उसको हमेशा खोदना पड़ता है। यहाँ से गेहूँ, मक्का, तथा तिल बाहर भेजा जाता है। वालपरैजो चाइल (Chile ) के धनी खनिज प्रदेश का बन्दरगाह है। नाइट्रेट, तांबा, चाँदी और सोना यहाँ से बाहर जाता है। यह रेल द्वारा ब्यूनासायंस से जुड़ा हुआ है । मांटविडियो यूरेग्वे की राजधानी है। यह एक महत्वपूर्ण बंदरगाह है । यह छिछला है इस कारण बड़े जहाजों को दो मील दूर ठहरना पड़ता है । ग्वक्किल एक अच्छा बन्दरगाह है । यहाँ से श्राइवरो नट ( Ivory nuts ) और कहवा बाहर भेजा जाता है। एशिया में करांची, मदरास, बम्बई, कलकत्ता, रंगून, सिंगापूर और हांग- कांग मुख्य बन्दरगाह हैं। सिंगापूर स्टेट सैटिलमेंट के दक्षिण में है। यहाँ से रंखर, टिन, कोपरा, अन्नास, बाहर भेजा जाता है और लोहे और स्टील का सामान, यंत्र, तम्बाकू और पैट्रोलियम यहाँ आता है। हांगकांग कैंटन नदी पर है। कैन्टन नदी जो १०० मील तक स्टीमरों द्वारा खेई जा सकती है चीन की पैदावार को यहाँ लाती है। यहाँ चावल, शक्कर, ' कपास, चाय, कोयला, अफीम, तेल, इत्यादि का व्यापार होता है। सड़क, रेल, जहाज तथा हवाई जहाजों के अतिरिक्त डाक की सुविधा, तार तथा केबिल (समुद्रीय तार ) बेतार का तार, टेलीफोन तथा रेडियो ने भी व्यापार को बहुत प्रोत्साहन दिया है और समस्त पृथ्वी को एक सूत्र में बांध दिया है । आज जो अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार इतना अधिक बढ़ सका है वह इन सुविधाओं के कारण ही। नीचे दिए हुए विवरण से यह स्पष्ट हो जायेगा कि आधुनिक संदेश- वाहक साधनों की उन्नति अभी थोड़े समय से ही हुई है :- सन् १८४०. में ब्रिटेन में पैनी पोस्ट प्रारम्भ हुआ। १८४६ में रायटर की न्यूज एजेंसी स्थापित हुई। १८५० में बिजली के द्वारा तार.का उपयोग प्रारम्भ हुआ। १८६६ में प्रथमबार अटलांटिक महासागर में केबिल (Cable) डाला गया। "