पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/४९५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
४८४
आर्थिक भूगोल
जूट उत्पन्न करने वाला क्षेत्र

YEY. धार्षिक भूगोल जूट उत्पन्न करने वाला क्षेत्र 3 बंगाल २,५०४,००० एकड़ बिहार २६५,००० उड़ीसा २३,००० चासाम, २८१,००० जहाँ जूट उत्पन्न नहीं हो सकता वहाँ सन उत्पन्न होता है। बम्बई, 'मदरीम और मध्यप्रान्त में सन बहुतायत से उत्पन्न होता है । इसके अतिरिक्त संयुक्तपान्त, पंजाब और बंगाल में भी इसकी पैदावार होती है। सन . का उपयोग रस्सी, जाल और कागज़ बनाने में होता है। भारतवर्ष में संन भी बहुत अच्छी जाति का नहीं होता है, क्योंकि यहाँ सन के बीज की तरफ अधिक ध्यान दिया जाता है। सन की विशेषता यह है कि बीज और छिलके की अपछी पैदावार एक ही पौधे से नहीं हो सकती। जो बीज छिलका सन -- V.P. 2 3 5 MADRAS 3 41 HYDERABAD.! 3 4 5 C.P. 1 . 35 BOMBAY113 5 BIHARI 2 Million acres. BOMBAY 3 5 STS. BENGAL 2 PUNJAB 2 REST OF INDIA I 2 3 5 अषिक और अच्छा उत्पन्न करेगा वह बीन अधिक उतरन्न नहीं कर सकता और जो बीज अधिक उत्पन्न करेगा वह छिलका अधिक और अच्छा उत्पन्न नहीं कर सकता।