. आर्थिक भूगोल : अहमदावाद, बम्बई, हैदराबाद, मदरास, त्रिचनापोली होते हुये कोलम्बो जाते हैं। इसी कंपनी ने एक सर्विस बम्बई से इंदौर, भूपाल, ग्वालियर होते हुये देहली को चलाई है ! इंडियन नेशनल येअरवेज़ नामक दूसरी कंपनी करांची और लाहौर के
- बीच में जहाज उड़ाती है। तीसरी कंपनी येअर सर्विस भाव इंडिया बम्बई से
काठियावाड़ राज्यों और बम्बई से पूना और कोल्हापूर को हवाई जहाज़ उहाती है । क्रमशः हवाई जहनों का महत्व बढ़ता जा रहा है। भविष्य में डाक ले. जाने तथा मुसाफिरों को ले जाने में इनका अंधिकाधिक उपयोग होगा। पिछले दिनों भारत में हवाई जहाजों का यात्रा के लिये उपयोग बढ़ गया है और लगभग १०,००० मील का इंवाई मार्ग देश में प्रस्तुत हो इस समय देश में नीची लिखी कंपनियों अपने हवाई जहाज उड़ाती हैं इंडियन नेशनल येआवेज लिमिटेड देहली-कलकत्ता देहली-करांची देहली पेशावर देहली- -लखनऊ देहली-मदरास देहली-लाहौर देहली-अहमदाबाद ताता येअर लाइन्स (Tata Air Lines ) 'देहली-बम्बई करांची-बम्बई बम्बई-कोलम्बो बम्बई-कलकत्ता येअर सर्विसेज़ आव इंडिया लिमिटेड बम्बई-भुज भुज-कराची. बम्बई -लखनऊ दक्षिण येअरवेज़ लिमिटेड (Deccan 'Airways Ltd.) देहली-मदरास हैदराबाद-बंगलौर